Advertisment

CG Open School Result: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की दूसरी परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में 30.02%, 12वीं में 46.28% छात्र पास

Chhattisgarh State Open School (CGSOS) Class 10th And 12th Exams Results 2025 Update: अब तीसरी परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

author-image
BP Shrivastava
CG Open School Result 2025

CG Open School Result 2025

हाइलाइट्स

  • ओपन स्कूल की दूसरी परीक्षा  के रिजल्ट जारी

  • 12वीं में 46%, 10वीं में 30% स्टूडेंट्स पास

  • तीसरी परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी

Advertisment

CG Open School Result 2025: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अगस्त में आयोजित हुई दूसरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं में 46.28 प्रतिशत और 10वीं में 30.02 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। अब तीसरी परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ओपन स्कूल तीन बार लेता है परीक्षा

राज्य ओपन स्कूल द्वारा अब साल में तीन बार परीक्षा आयोजित की जा रही है। मार्च-अप्रैल में पहली और अगस्त में दूसरी परीक्षा आयोजित की गई थी।12वीं एवं 10 वीं की दूसरी परीक्षा का परिणाम सोमवार, 6 अक्टूबर की शाम को जारी किया गया। कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 15036 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 14269 विद्यार्थी शामि हुए। 128 छात्रों के आवेदन को निरस्त किया गया। 2540 छात्र आरटीडी के तहत शामिल हुए। वहीं 11 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है। इस तरह 11,718 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया। इनमें 46.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 903 विद्यार्थी प्रथम, 2168 द्वितीय तथा 2247 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में आए हैं। 106 विद्यार्थी पास श्रेणी से सफल हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 45.22 प्रतिशत बालक एवं 47.64 प्रतिशत बालिकाएं हैं।

10वीं की दूसरी परीक्षा में 30 प्रतिशत छात्र पास

प्रदेश के 19,249 स्टूडेंट्स ने कक्षा 10वीं की दूसरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 17,834 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। 13 स्टूडेंट्स का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया। 17,821 स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें 30.02 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। 749 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। 2008 द्वितीय श्रेणी में और 2554 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में सफल हुए। 39 स्टूडेंट्स पास श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 28.35 और लड़कियों का 32.67 प्रतिशत रहा।

Advertisment

फेल छात्रों को नवंबर की परीक्षा का मौका

ओपन स्कूल की तीसरी परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी भी चल रही है। अगस्त में हुई दूसरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विस्टूडेंट्स के लिए आगामी अवसर और आरटीडी अवसर परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त समय दिया गया है। वे बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं। बाकी स्टूडेंट्स को पहले से निर्धारित तिथि पर आवेदन करना होगा। पहले से जारी निर्देशों के अनुसार बिना विलंब शुल्क के साथ 8 अक्टूबर और विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक फॉर्म भरा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Alert: 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना, 5 दिनों में 157% ज्यादा बरसा पानी

Raipur BJP New Team: बीजेपी ने बनाई रायपुर की 32 सदस्यीय नई टीम, ललित-सत्यम समेत 6 उपाध्यक्ष

Advertisment

Raipur BJP Members List

Raipur BJP Members List: बीजेपी ने रायपुर जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की मंजूरी के बाद जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने 32 सदस्यीय नई टीम की घोषणा कर दी। इसमें 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 6 मंत्री बनाए गए हैं। सत्यम दुवा, ललित जैसिंघ, अकबर अली, सुभाष अग्रवाल, नवीन शर्मा और जितेन्द्र धुरंधर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Chhattisgarh State Open School Result CG Open School Result 2025 CGSOS Class 10th & 12th
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें