छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड स्थित लोहरसी परीक्षा केंद्र में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में गलती से 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के उप संचालक ने त्वरित कार्रवाई की है। घटना में जिम्मेदार पाए गए तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित अफसरों में केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह चंद्राकर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव, ऑब्जर्वर नीतू शाह को भी सस्पेंड किया है।
खबर अपडेट की जा रही है….