CG Transfer 2024: छत्तीसगढ़ में अगले साल यानी जनवरी में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। इससे पहले सरकार ने अपनी प्रशासनिक जमावट भी शुरू कर दी है। इसी के तहत नगरीय प्रशासनर विभाग में एक साथ 183 अधिकारी-कर्मचारियों के एक साथ ट्रांसफर किए गए हैं।
चुनाव से ठीक पहले नगरीय प्रशासन विभाग (CG Transfer 2024) की ये बड़ी सर्जरी मानी जा रही है। जिन 183 अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, ये सभी कर्मचारी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, और पंचायत विभाग के कर्मचारी हैं। इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
विभाग ने देर रात जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ के नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में तबादले को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश (CG Transfer 2024) जारी कर दिया है। आदेश उपायुक्त, सहायक संचालक, सीएमओ स्तर के अधिकारी का ट्रांसफर, उप अभियंता, लेखपाल से लेकर हेल्पर तक के ट्रांसफर किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: B.Ed टीचर्स की नौकरी पर संकट: सहायक शिक्षकों ने कराया मुंडन, कोर्ट के आदेश के बाद सरकार पर निर्भर प्राइमरी शिक्षक
देखें नगरीय प्रशासन विभाग की ट्रांसफर लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें: जैन मुनि विनम्र सागर का बयान: हम दो हमारे दो नारे को हिंदू आबादी घटाने वाला बताया, बोले- आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा