Advertisment

CG Officer Death: छत्तीसगढ़ में कृषि विस्तार अधिकारी की करंट से मौत, जंगली सुअर मारने बिछाया गया था तार, जानें डिटेल

Chhattisgarh (CG) Raigarh REO Officer Electrocution Death Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कृषि विस्तार अधिकारी (REO) की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली का तार खेत में जंगली सुअर को मारने के लिए लगाया गया था।

author-image
BP Shrivastava
CG Officer Electrocution Death

CG Officer Electrocution Death

हाइलाइट्स

  • खेत में करंट से अधिकारी की मौत
  • जंगली सुअर रोकने लगाया था तार
  • पुलिस ने जांच शुरू की, बयान जारी
Advertisment

CG Officer Electrocution Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कृषि विस्तार अधिकारी (REO) की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली का तार खेत में जंगली सुअर को मारने के लिए लगाया गया था। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खंम्हार का है।

परिजनों ने की तलाश, खेत में मिला शव

देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान खेत में उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण शव को सुबह बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने क्या कहा ?

लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कृषि विस्तार अधिकारी की मौत खेत में बिछे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG IED Blast: बीजापुर के भोपालपटनम इलाके में IED ब्लास्ट की खबर, सुरक्षबलों की टीम मौके के लिए रवाना

CG Collectors Conference: सीएम के निर्देश… अब कलेक्टर्स को सुबह करना होगा यह काम

CG Collectors Conference 2025

CG Collectors Conference 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार,12 अक्टूबर को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को साफ-सफाई की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सीएम ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और सख्त निर्देश दिए। करीब नौ घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिया कि अब उन्हें रोज सुबह 7 बजे नगरीय निकायों के वार्डों का निरीक्षण करना होगा। नगर निगम, नगर पालिका अधिकारियों के काम की समीक्षा के साथ ही निकायों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की नियमित समीक्षा भी करनी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

Advertisment

raigarh news Electrocution Death CG Officer Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें