Advertisment

निकाय चुनाव आरक्षण में कटौती: OBC समाज ने विरोध में किया चक्‍काजाम, बस्‍तर बंद; बाजार में पसरा सन्‍नाटा

CG OBC Reservation Cut: निकाय चुनाव आरक्षण में कटौती, OBC समाज ने विरोध में किया चक्‍काजाम, बस्‍तर बंद; बाजार में पसरा सन्‍नाटा

author-image
Sanjeet Kumar
CG OBC Reservation Cut

CG OBC Reservation Cut

CG OBC Reservation Cut: छत्‍तीसगढ़ में अगले साल नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होगा। इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की आरक्षण की प्रक्रिया पिछले दिनों पूरी हुई। इसमें ओबीसी के आरक्षण में कटौती की गई है। इसके विरोध में ओबीसी समाज ने आज 30 दिसंबर को बस्‍तर संभाग बंद बुलाया था। इसका असर भी दिखाई दिया। जगदलपुर और कांकेर समेत कई जिले में दुकानें बंद रहीं।

Advertisment

बाजार में दुकानें बंद रही। वहीं ओबीसी समाज (CG OBC Reservation Cut) ने प्रदर्शन भी किया। इस दौरान माकड़ी के पास चक्‍काजाम भी कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं ओबीसी समाज ने राज्‍य सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान जगदलपुर, कांकेर में बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात था।

आरक्षण का ओबीसी को मिले लाभ

आरक्षण मसले को लेकर पिछड़ा वर्ग (CG OBC Reservation Cut) समाज ने जानकारी दी कि सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण निर्धारित किया है। उस आरक्षण को रद्द किया जाए। आरक्षण की प्रक्रिया फिर से कराकर ओबीसी समाज को लाभ प्रदान किया जाए। उक्‍त मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। इस प्रदर्शन का कांग्रेस ने समर्थन किया।

ये खबर भी पढ़ें: अधूरे New Year’s Resolution को पूरा करने में काम आएंगी ये टिप्स

Advertisment

ओबीसी समाज की सीटों को किया कम

बस्‍तर बंद के आभान पर जगदलपुर (CG OBC Reservation Cut) में सुबह से ही दुकानें बंद रहीं। पिछड़ा वर्ग समाज ने नगर में रैली निकाली। इस दौरान शहर के अलग-अलग मार्केट की दुकानें बंद रहीं। पिछड़ा वर्ग समाज संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव अगले साल होगा। उक्‍त चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज की सीटें कम कर दी गई हैं। इस आरक्षण प्रक्रिया से पिछड़ा वर्ग समाज को नुकसान हुआ है। इसके विरोध में पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तर संभाग बंद बुलाया था।

ये खबर भी पढ़ें: राजस्थान की पिंक सिटी में मचाएं धमाल: नए साल के लिए IRCTC का जयपुर पैकेज है शानदार, खाने-ठहरने की सभी सुविधा शामिल

Urban Body Election panchayat election CG Local Body Election CG OBC reservation cut Bastar bandh Body Election Reservation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें