Advertisment

CG OBC Aarakshan Controversy: भूपेश बघेल का आरोप- जिला पंचायत चुनाव में BJP ने आरक्षण किया जीरो, ये सरकार की बड़ी साजिश!

CG OBC Aarakshan Controversy Panchayat Election 2025 : भूपेश बघेल का आरोप- जिला पंचायत चुनाव में BJP ने आरक्षण किया जीरो, ये सरकार की बड़ी साजिश!

author-image
Sanjeet Kumar
CG OBC Aarakshan Controversy

CG OBC Aarakshan Controversy

CG OBC Aarakshan Controversy: छत्‍तीसगढ़ में इसी महीने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान राज्‍य निर्वाचन आयोग कर सकता है। इससे पहले प्रदेश में सभी निकायों और जिला पंचायतों में महापौर, अध्‍यक्ष व वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसी दौरान जिला पंचायत में हुए आरक्षण में ओबीसी को जनसंख्‍या के हिसाब से आरक्षण नहीं मिलने का आरोप पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाया है।

Advertisment

पूर्व सीएम बघेल का आरोप है कि बीजेपी सरकार OBC (CG OBC Aarakshan Controversy) के प्रतिनिधित्व को खत्म करना चाहती है। बीजेपी का ओबीसी के असली चेहरा जिला पंचायतों में हुए आरक्षण में सामने आ गया है। 50% OBC आरक्षण का दावा करने वाली सरकार का चेहरा सामने आया। उक्‍त पोस्‍ट को उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया के X पर शेयर किया है। इसके बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल है।

पिछली बार 27 जिलों में से 7 ओबीसी थी

पूर्व सीएम भूपेश ने बीजेपी सरकार (CG OBC Aarakshan Controversy)  पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि ओबीसी को जिला पंचायतों में जीरो आरक्षण मिला है। जबकि पिछली बार जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय 27 जिलों में से 7 जिले ओबीसी आरक्षित थे। अब लॉटरी में ओबीसी के लिए कोई स्थान ही नहीं है। सरकार ओबीसी के साथ अन्याय कर रही है। यह दुर्भाग्‍य जनक स्थिति प्रदेश में हुई है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1878066438058942480

ये खबर भी पढ़ें: Road Accident: सड़क हादसों में जान बचाने वालों को मिलेगा बड़ा इनाम, 25 हजार रुपये देगी सरकार

Advertisment

क्‍या किसी अन्‍य वर्ग को रोक सकती है बीजेपी ?

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिला पंचायतों ओबीसी (CG OBC Aarakshan Controversy)  को प्रतिनिधित्‍व नहीं दिया गया है। ऐसे में अब बीजेपी मुंह छुपाने के लिए आधी सीट ओबीसी को देने की बात कह रही है। ऐसे में क्‍या बीजेपी किसी अन्य वर्ग को रोक सकती है ? अब बीजेपी का ओबीसी विरोधी चेहरा सामने आया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG में बढ़ेगा रोजगार: ऊर्जा- सीमेंट सेक्‍टर में 65 हजार करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, CM विष्‍णुदेव साय से की भेंट

Urban Body Election panchayat election CG OBC Reservation CG OBC Aarakshan Controversy District Panchayat Election Three-tier Election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें