Advertisment

cg obc reservation:ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा,पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन...

author-image
Bansal News
cg obc reservation:ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा,पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन...

RAIPUR: मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़(cg obc reservation) में भी आरक्षण पर सियासत देखने को मिल रहा है 27% आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया और सरकार से 27% आरक्षण लागू करने की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का OBC विभाग भुपेश सरकार द्वारा क्वांटिफायबल डाटा आयोग के माध्यम से ओबीसी की गणना पूरी किये जाने को लेकर जश्न मनाया।।

Advertisment

जानकारी विस्तार से-cg obc reservation

दरअसल सत्ता में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति  32% अनुसूचित जाति को 12 से बढ़ाकर 13% ओबीसी को 14 से बढ़ाकर 27% करने की घोषणा की भुपेश सरकार की घोषणा के बाद सवर्ण वर्ग से जुड़े हुए कुछ लोग हाईकोर्ट चले गए जिसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा तय की गई आरक्षण पर स्टे लगा दिया इन सबके बाद सरकार ने क्वांटिफायवबल डाटा आयोग का गठन किया जिसके तहत पूरे प्रदेश भर में हेड काउंट कराया गया जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।।

भाजपा OBC मोर्चा ने 27 फ़ीसदी आरक्षण को लेकर मोर्चा खोल दिया है राजधानी के धरना स्थल बुढ़ापारा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया आयोजित इस प्रदर्शन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग की गई कि जल्द 27% आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू करें,तो वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया

वही दूसरी तरफ कांग्रेस ओबीसी विभाग ने भाजपा की ओबीसी आरक्षण धरने के खिलाफ जश्न मनाया आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ओबीसी विभाग का कहना है कि भूपेश सरकार ने क्वांटिफायबल डाटा आयोग के माध्यम से गणना पूर्ण कर ली है जल्द ही सरकार 27 फ़ीसदी आरक्षण लागू करेगी बीजेपी तो धरना प्रदर्शन करके सिर्फ राजनीति कर रही हैं,तो वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है

Advertisment

बहरहाल छत्तीसगढ़ में OBC वर्ग की राजनीति बेहतर भविष्य की ओर इशारा कर रही है यही वजह है कि OBC हितौषी बनने राजनीतिक दलों में होड़ सी मची हुई है ऐसे में आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ सहित देशभर में गाहे-बगाहे चर्चाएं होते रहती है छत्तीसगढ़ में चुनाव से करीब एक साल पहले OBC आरक्षण की आंच सुलगने लगी है जो कितना असरकार होगी ये आने वाला वक्त ही तय करेगा।।

PANCHAYAT CHUNAV-mp

panchayat chunav big breaking:तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव 2022,राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश जारी

mp panchayat election2022:बनाया गया राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष,नम्बर हुआ जारी

Advertisment

mp panchayat election2022:शुरू हुई EVM मशीनों चेकिंग,इस तारीख को खत्म होगी जांच

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें