/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-NRLM-Protest.webp)
CG NRLM Protest
हाइलाइट्स
रायपुर में NRLM महिलाओं का प्रदर्शन
सम्मानजनक मानदेय समेत कई मांगें
सीएम, पंचायत मंत्री और CS के नाम ज्ञापन
CG NRLM Protest Raipur: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत एनआरएलएम (बिहान) की महिलाओं ने शनिवार 20 सितंबर को रायपुर के तूता में राज्य स्तरीय धरना- प्रदर्शन किया। उन्होंने सम्मानजनक मानदेय समेत कई मांगों को लेकर अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान 12 जिलों से आईं करीब दो हजार महिलाओं ने जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्य सचिव, पंचायत सचिव और बिहान संचालक के नाम ज्ञापन सौंपा।
[caption id="attachment_898882" align="alignnone" width="863"]
एनआरएलएम (बिहान) की महिलाओं ने शनिवार को रायपुर के तूता में राज्य स्तरीय धरना- प्रदर्शन किया।[/caption]
मात्र 1910 रुपए मासिक मानदेय
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि मात्र 1910 रुपए मासिक मानदेय पर उनसे लगातार सरकारी काम कराया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि मानदेय को ‘न्यूनतम वेतन अधिनियम’ के अनुसार बढ़ाया जाए और समय पर सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने लोकोस VPRP और लखपति दीदी के ऑनलाइन काम का भुगतान तत्काल करने, सभी कैडरों को मोबाइल उपलब्ध कराने, नेट खर्च, यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता देने की भी मांग उठाई।
महिलाओं से मुफ्त करवाया जा रहा काम
धरना को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष पदमा पाटिल ने कहा “प्रधानमंत्री ने लाल किले से NRLM की नारी शक्ति की सराहना की, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि सक्रिय महिलाओं से मुफ्त में काम कराया जा रहा है। 1910 में मोबाइल और नेट चार्ज भरना भी मुश्किल है। मानदेय महीनों तक रोका जाता है और बेवहज कटौती भी की जाती है।”
उन्होंने कहा कि शासन ने लोकोस VPRP का पैसा जारी कर दिया है, फिर भी भुगतान महिलाओं तक नहीं पहुंचा है।
[caption id="attachment_898883" align="alignnone" width="929"]
एनआरएलएम (बिहान) की महिलाओं ने शनिवार को रायपुर के तूता में राज्य स्तरीय धरना- प्रदर्शन किया।[/caption]
महिलाओं को मिले कर्मचारी का दर्जा
राज्य सलाहकार विश्वजीत हारोड़े ने भी मंच से कहा कि NRLM की सक्रिय महिलाएं प्रतिदिन सरकारी कार्य कर रही हैं, इसलिए उन्हें कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक उन्हें जीने लायक मानदेय मिलना चाहिए।
धरना स्थल पर 12 जिलों से आईं प्रतिनिधि महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं भी बताईं और आंदोलन तेज करने का ऐलान किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं ने “शोषण बंद करो, सम्मानजनक मानदेय दो” नारे लगाए।
एनएचएम कर्मियों के आंदोलन के खत्म होने से सरकार को कुछ राहत मिली थी, लेकिन NRLM की महिलाओं के प्रदर्शन ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है।
अंबिकापुर जनपद CEO को हटाने की मांग: पंचायत सचिव-सरपंच ने लगाया दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप, हड़ताल की चेतावनी
Ambikapur Panchayat Sachiv Protest: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पंचायत सचिव और सरपंच सीईओ आरएस सेंगर को हटाने पर अड़ गए हैं। उन्होंने इस मामले में शनिवार, 20 सितंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिव और सरपंचों ने आरोप लगाया कि सीईओ उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की है। उन्होंने सीईओ सेंगर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ambikapur-panchayat-Sachiv-Protest.webp)
चैनल से जुड़ें