/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Nikay-And-Panchayat-Chunav.webp)
CG Nikay And Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव इस बार मतदान EVM से कराने का फैसला लिया गया है। वहीं पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव 15 जनवरी के बाद हो सकते हैं। साथ ही दोनों चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।
दोनों चुनावों की वोटिंग एक साथ नहीं होगी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, दोनों चुनावों की वोटिंग एक साथ नहीं होगी, लेकिन चुनावों के कार्यक्रम को एक साथ घोषित किया जाएगा।
इसके साथ ही, इन दोनों चुनावों के लिए एक ही आचार संहिता लागू की जाएगी। वोटिंग अलग-अलग चरणों में होगी और यह प्रक्रिया 30 से 35 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी।
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने दी यह जानकारी
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने यह जानकारी दी। बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों चुनावों को एक साथ घोषित किया जाएगा। आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब इसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।
इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लोगों को मास्क पहनने की सलाह: HMPV वायरस के खतरे को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी, जानें बचाव के उपाय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें