Advertisment

छत्तीसगढ़ चुनाव: इस बार EVM में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम अलग-अलग रंगों में दिखेंगे, समझिए मतदान प्रक्रिया

CG Nikay Election 2025: छत्तीसगढ़ चुनाव, इस बार EVM में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम अलग-अलग रंगों में दिखेंगे, समझिए मतदान प्रक्रिया

author-image
Harsh Verma
CG Nikay Election 2025

CG Nikay Election 2025: रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव में EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस बार EVM में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम अलग-अलग रंगों में दिखेंगे और मतदान प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 में निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, MSME क्रेडिट कार्ड की बढ़ी लिमिट, अब 10 करोड़, छोटे उद्योगों की भी फायदा

गुलाबी रंग के कागज पर छपे होंगे पार्षद प्रत्याशियों के नाम 

महापौर प्रत्याशियों के नाम सफेद रंग के कागज पर होंगे, जबकि पार्षद प्रत्याशियों के नाम गुलाबी रंग के कागज पर छपे होंगे। यह व्यवस्था मतदान को सरल बनाने के लिए की गई है।

Advertisment

Coming trends of zip and japan of Saunsar, Pandhurna, Parasia and Nettle blocks, open box of fate of sarpanches of 272 panchayats | छिंदवाड़ा पंचायत रिजल्ट: सौंसर जनपद के तिनखेड़ा पंचायत में

यहां समझिए मतदान प्रक्रिया:

पहले बटन दबाने पर एक छोटी बीप की आवाज आएगी

मतदाता को महापौर और पार्षद के चुनाव चिन्ह के साथ नाम वाले बटन को दबाना होगा। पहले बटन दबाने पर एक छोटी बीप की आवाज आएगी और दूसरे बटन दबाने पर लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी। इसके बाद, दोनों प्रत्याशियों के सामने लाल रंग की लाइट जलने लगेगी, जो मतदान पूरा होने का संकेत होगा।

अगर किसी मतदाता को केवल महापौर या पार्षद के लिए वोट देना हो तो

अगर किसी मतदाता को केवल महापौर या पार्षद के लिए वोट देना हो, तो पहले बटन दबाने के बाद नीचे “END” (एंड) लिखा हुआ बटन दबाना होगा। अगर मतदाता “END” बटन दबा देते हैं, तो उनका वोट दर्ज नहीं होगा, लेकिन उनकी उपस्थिति प्रणाली में दर्ज हो जाएगी।

CG Nagariya nikay chunav: EVM से होंगे नगर निगम चुनाव, एक ही मशीन से होगा महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान, जानें कैसे डाल पाएंगे वोट |

मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद...

प्रत्येक मतदान के बाद वोट कंट्रोल यूनिट में दर्ज किए जाएंगे। मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी कंट्रोल यूनिट को रिसेट करेंगे। यदि मशीन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है, तो उसे बंद करके फिर से शुरू किया जाएगा।

Advertisment

मतदान प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी

अगर मतदान मशीन में कोई खराबी आती है, तो बैकअप मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे मतदान प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें