CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। मतदान समाप्त होने से पहले रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत में फर्जी मतदान का मामला सामने आया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया।
वार्ड नंबर 03 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक महिला को फर्जी मतदान करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में लिया और उसे कोतरा रोड थाने ले जाया गया।
थाने के बाहर इकट्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ता
घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
2,574 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में वोटिंग हुई। जिन नगर निगमों में मतदान हुआ, उनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर शामिल हैं।
इस चुनाव में महापौर के लिए 79 उम्मीदवार, पार्षद के लिए 1889 और अध्यक्ष पद के लिए 606 प्रत्याशी मैदान में थे। सभी उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है, और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।