/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-BJP-leaders-Resignation.webp)
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनावी माहौल बनते ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुट गई हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि खैरागढ़ से कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
यह भी पढ़ें: बीजापुर के इस गांव को मिला गणतंत्र दिवस का खास तोहफा, आजादी के बाद अब पहुंची बिजली, क्या बोले ग्रामीण?
गिरिराज किशोर दास कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल
बीजेपी नेता गिरिराज किशोर दास, जो खैरागढ़ बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/01/27/whatsapp-image-2025-01-27-at-194401_1737987295.jpeg)
इन सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस में शामिल कराया। गिरिराज किशोर दास ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू की है।
शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को होगा मतदान
इस बार के चुनावों के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव के लिए मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 18, 20 और 24 फरवरी को की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अंधेरे में डूबा हुआ था छत्तीसगढ़ का ये गांव: पहली बार जलता बल्ब देख, देखते ही रह गए ग्रामीण, बताया ऐतिहासिक पल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें