/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zgtsioOX-BJP-Congress.webp)
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य दल अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान में झोंक रहे हैं। सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिला नया IAS: मणिपुर से ट्रांसफर होकर आ रहे पठारे अभिजीत बबन, केंद्र ने इसलिए बदला अधिकारी का कैडर
टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट थे ये नेता
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/img-20250207-wa00066772763375872075321-1024x768-1-300x225.webp)
बिलासपुर में राजनीति ने नया मोड़ लिया है, जहां कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। लाल्टू घोष समेत छह प्रमुख नेताओं ने भाजपा जॉइन की है। ये नेता टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट थे, जिससे वे पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो गए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस दलबदल की संभावना पहले ही जताई जा रही थी, क्योंकि कांग्रेस में कुछ नेताओं द्वारा विरोध आवाज़ें उठने लगी थीं।
15 फरवरी को आएंगे चुनाव के परिणाम
राज्य में 11 फरवरी को 10 नगर निगमों सहित सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके बाद 15 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। निकाय चुनाव खत्म होते ही राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं
यह भी पढ़ें: रायपुर आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन: निकाय चुनाव से पहले 50 लाख की अवैध शराब जब्त, मतदाताओं को बांटी जानी थी लिकर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें