CG Nikah Murder Mystery
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में हुए लव, निकाह और मर्डर की मिस्ट्री में 23 फरवरी की “ट्रायंगल” आ गया है। बंद कमरे में 21 फरवरी को रिसेप्शन से पहले दूल्हा- दुल्हन के खून से लतपथ मिले शवों के मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने संदेही ब्यूटीशियन के बयान दर्ज किए हैं। घटना स्थल पर दर्ज किए गए इन बयानों के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।
Aslam, Kahkshan Bano
बता दें कि ब्यूटीशियन से लिए गए बायानों फोन काल का नया मोड़ सामने आया है। ब्यूटीशियन के बताए अनुसार जब वह दूल्हा असलम और -दुल्हन कहकशां बानो का मेकअप करने के लिए 21 फरवरी को कमरे में पहुंची तो दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे थे। कहकशां बानो असलम के चेहरे पर ब्लीच लगा रही थी, दोनों के हाव-भाव और बातचीत से ब्यूटीशियन को असहज महसूस होने पर बाहर के कमरे में आकर बैठ गई।
bride and groom murder
ब्यूटीशियन के मुताबिक कुछ देर बाद उसे फिर से कमरे में बुला लिया गया, लेकिन इसी बीच किसी का फोन आने पर असलम करीब आधे घंटे तक बात करता रहा। कुछ ही देर में ब्यूटीशियन को कमरे के बाहर भेज दिया गया और अंदर से दवाजे की कुंडी लगा ली गई। करीब 7 बजे कमरे से विवाद की आवाज आना शुरू हुई और 15 मिनट के अंदर ही दोनो खून से लतपथ हो गए।
Raipur murder case
अब ब्यूटीशियंस की बयानों के आधार पर पुलिस कहकशां बानो और असलम की लव स्टोरी में किसी तीसरे व्यक्ति की इंट्री होने के एंगल से जांच भी करना शुरू कर रही है। पुरानी बस्ती रायपुर के सीएसपी राजेश चौधरी ने इस मामले में कहा है कि कहकशां बानो और असलम दोनों के ही मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। पीएम की पूरी रिपोर्ट आने का इंतजार भी किया जा रहा है। जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Raipur crime news
बता दें कि कहकशां बानो और असलम दोनों की एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। लव मैरिज करने के बाद रिसेप्शन के दिन ही दोनों के शव कमरे में खून से लतपथ मिले थे। पुलिस को आशंका है कि दोनों ने ही एक-दूसरे पर चाकू से कई वार किए हैं, जिससे दोनों की मौत हो गई। हालांकि मामले में घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
CG crime news
21 फरवरी की रात बंद कमरे में दोनों की लाशें मिली थीं। दूल्हे की गर्दन के साथ ही अन्य जगह पर चाकुओं के निशान थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों के ही शरीर पर करीब 72 बार चाकुओं से गोदे जाने के निशान पाए गए हैं। मामले में दूल्हे द्वारा दुल्हन की हत्या करने के बाद खुद को चाकु मारे जाने के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।
Raipur Murder Update
बता दें कि 24 साल के असलम ने राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो से 19 फरवरी को निकाह किया था। 21 फरवरी को शहर के शास्त्री बाजार के सीरत मैदान में पार्टी की तैयारियां जारी थीं, लेकिन बृज नगर स्थित मकान के कमरे में यह घटना हो गई। कहकशां राजातालाब इलाके की रहने वाली थी।