CG CRPF Camp Attack Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित धर्मावरम सीआरपीएफ कैंप (Dharmavaram CRPF Camp) पर हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने जगदलपुर की विशेष अदालत में इस मामले में 17 माओवादियों (Maoists) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
इन आरोपियों में दो केंद्रीय समिति सदस्य (CCM), दो राज्य/क्षेत्रीय समिति सदस्य (State/Regional Committee Members) और कई शीर्ष कमांडर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब उर्दू-फारसी शब्दों का उपयोग नहीं करेगी पुलिस: आसान हिंदी भाषा में दर्ज की जाएगी FIR, इसलिए हुआ बदलाव
एक पकड़ा गया, बाकी अभी भी छुपे हुए
चार्जशीट में नामित आरोपियों में से एक माओवादी सोदी बामन उर्फ देवल (Sodi Baman alias Deval) को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी 16 आरोपी फिलहाल फरार हैं। एनआईए ने इनके खिलाफ आईपीसी (IPC), शस्त्र अधिनियम (Arms Act), विस्फोटक अधिनियम (Explosives Act) और यूएपीए (UAPA) की धाराओं में केस दर्ज किया है।
सीआरपीएफ कैंप पर सुनियोजित हमला
यह मामला 16 जनवरी 2024 का है, जब बीजापुर के धर्मावरम, चिंतावागु और पामेड़ क्षेत्रों में स्थापित नए सीआरपीएफ और कोबरा (COBRA) कैंपों पर माओवादियों ने हमला किया था। हमलावरों ने सुरक्षा बलों से हथियार और सामान लूटने की कोशिश की थी। इस हमले में 12 सीआरपीएफ जवान घायल हुए थे।
हमले से पहले की थी रेकी और मिलिट्री जैसी ट्रेनिंग
एनआईए की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने साजिश रचने के लिए कई बैठकें (Conspiracy Meetings) की थीं। उन्होंने लक्ष्य शिविर के आधार पर डमी कैंप (Dummy Camp) बनाए, जिसमें सशस्त्र कैडरों को हमले की ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं की भर्ती कर उन्हें उग्रवाद के लिए प्रेरित किया और हथियारों, बारूद और विस्फोटकों से लैस किया।
भारत सरकार के खिलाफ युद्ध की थी साजिश
जांच में यह भी सामने आया कि ये माओवादी भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने (Waging War) की साजिश रच रहे थे। उनके पास प्रतिबंधित हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। एनआईए ने कहा कि यह हमला किसी साधारण अपराध का हिस्सा नहीं, बल्कि संगठित आतंकवादी नेटवर्क (Organized Terror Network) की योजना थी।
जांच अभी भी जारी
एनआईए ने साफ किया है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सभी फरार आरोपियों की तलाश जारी है और केस से जुड़े हर पहलू को बारीकी से खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: CG Teachers Rally: छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर भड़के बेरोजगार युवा, अब आंदोलन की राह पर