Advertisment

CG NHM Strike: विधानसभा चुनाव क्यों हारी कांग्रेस, टीएस सिंहदेव ने 18 महीने बाद बताई वजह, मंच से खुद किया खुलासा

CG NHM Strike TS Singhdeo Statement 2025: छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के बीच पूर्व स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान आया है। कांग्रेस सरकार की हार का कारण एनएचएम कर्मियों से किया वादा पूरा ना करना था।

author-image
BP Shrivastava
CG NHM Strike TS Singhdeo statement:

CG NHM Strike TS Singhdeo statement:

हाइलाइट्स

  • महासमुंद में भी NHM कर्मियों की हड़ताल जारी
  • पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान
  • कहा- वादे पूरे नहीं किए इसलिए हारी कांग्रेस
Advertisment

CG NHM Strike TS Singhdeo Statement 2025: छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। 14 दिन से कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की हार का बड़ा कारण NHM कर्मचारी थे। हमने चुनाव में जो वादा किया था, वो पूरा नहीं कर पाए थे। कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रहे सिंहदेव ने सोमवार, 1 सितंबर को महासमुंद में एनएचएम कर्मचारियों का मंच साझा किया।

महासमुंद में NHM कर्मियों के मंच पर पहुंचे सिंहदेव

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह महासमुंद में भी एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। इनके मंच पर आज कांग्रेस के सीनियर लीडर और भूपेश सरकार में डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने मंच शेयर किया। उन्होंने एनएचएम कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मेरी और कांग्रेस की हार की वजह एनएचएम कर्मचारी ही रहे। चुनाव में किए वादे हम पूरे नहीं कर पाए।

बिलासपुर में भी हड़ताल

बिलासपुर में भी एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। कर्मियों ने एक अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मुखौटा पहनकर 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना बजाया।

Advertisment

बीजेपी सरकार को वादा याद दिलाया

छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याममोहन दुबे के मुताबिक इन मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव से पहले तूता मैदान रायपुर में वादा किया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकार बनने पर 100 दिन के भीतर संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा।

हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

हड़ताल के कारण जिला अस्पताल, सभी पीएचसी, सीएचसी, हेल्थ सब सेंटर, मेंटल हॉस्पिटल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का काम प्रभावित हुआ है। कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

ये भी पढ़ें:  CG NHM Protest: बिलासपुर में एनएचएम कर्मियों ने मंत्रियों का मुखौटा पहनकर किया प्रदर्शन, नियमितीकरण का वादा दिलाया याद

Advertisment

शासन के नोटिस की प्रतियां जलाईं

कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा काम पर लौटने के नोटिस जारी किए गए थे। जिसकी प्रतियां भी हड़ताली कर्मियों ने जलाईं। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष जीवन महंत, सचिव प्रमोद पटेल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Gariaband Collector Gate Closed: गरियाबंद कलेक्टर ने बंद किया कलेक्ट्रेट का गेट, कहा- अब बर्दाश्त नहीं होगी लेटलतीफी

Gariaband Collector Gate Closed

Gariaband Collector Gate Closed: सरकारी दफ्तरों में समय की पाबंदी को लेकर गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार सुबह उन्होंने खुद कलेक्टोरेट का मुख्य गेट बंद करवा दिया, ताकि देर से आने वाले अधिकारी और कर्मचारी बाहर ही रह जाएं। इस दौरान दफ्तर का नज़ारा बिल्कुल अलग था। कई कर्मचारी गेट पर खड़े होकर अंदर जाने की जुगत लगाते दिखे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Chhattisgarh NHM Strike 2025 TS Singhdeo Statement NHM Employees Protest Chhattisgarh Chhattisgarh Congress Defeat Reason NHM Employees Regularization NHM Strike Chhattisgarh CG NHM Protest News Chhattisgarh Health Mission Employees
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें