Advertisment

CG NHM Protest: बिलासपुर में एनएचएम कर्मियों ने मंत्रियों का मुखौटा पहनकर किया प्रदर्शन, नियमितीकरण का वादा दिलाया याद

Chhattisgarh (CG) NHM Employees Protest Update: छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बिलासपुर में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। कर्मियों ने एक अनोखे तरीके से अपना विरोध

author-image
BP Shrivastava
CG NHM Employees Protes

CG NHM Employees Protes

CG NHM Employees Protest: छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बिलासपुर में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। कर्मियों ने एक अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मुखौटा पहनकर 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना बजाया।

Advertisment

बीजेपी सरकार को वादा याद दिलाया

छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याममोहन दुबे के मुताबिक इन मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव से पहले तूता मैदान रायपुर में वादा किया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकार बनने पर 100 दिन के भीतर संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा।

[caption id="attachment_887733" align="alignnone" width="875"]publive-image छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारी प्रदर्शन करती हुईं।[/caption]

हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

हड़ताल के कारण जिला अस्पताल, सभी पीएचसी, सीएचसी, हेल्थ सब सेंटर, मेंटल हॉस्पिटल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का काम प्रभावित हुआ है। कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_887734" align="alignnone" width="921"]publive-image छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारी प्रदर्शन करती हुईं।[/caption]

शासन के नोटिस की प्रतियां जलाईं

कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा काम पर लौटने के नोटिस जारी किए गए थे। जिसकी प्रतियां भी हड़ताली कर्मियों ने जलाईं। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष जीवन महंत, सचिव प्रमोद पटेल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: CG High Court: दिव्यांग आरक्षण तय करने का अधिकार सरकार का, प्रोफेसर-भर्ती मामले में दृष्टिबाधित अभ्यर्थी की याचिका खारिज

Advertisment

CG NPS-UPS Deadline 2025: IAS-IPS अफसरों के लिए बड़ी राहत, NPS से UPS में स्विच करने की समयसीमा 30 सितंबर 2025 तक बढ़ी

NPS-UPS Deadline 2025

NPS-UPS Deadline 2025: छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने राज्य के सभी अखिल भारतीय सेवा (IAS/IPS/IFS) अधिकारियों को राहत देते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। अब अधिकारी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में आसानी से स्विच कर सकेंगे। केंद्र सरकार (Central Government Notification) के हालिया फैसले के अनुरूप अंतिम तिथि 30 जून 2025 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर (NPS-UPS Deadline 2025) दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CG news NHM Employees Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें