CG NHM Employees Protest: पूरे प्रदेश में एनएचएम (NHM) कर्मचारियों की दस सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ (Manendragarh) में भी कर्मचारी पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को इस आंदोलन को उस समय नया मोड़ मिला, जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) मनेन्द्रगढ़ पहुँचे।
यह भी पढ़ें: बालोद में कच्चे मकान की दीवार ढहने से युवक की दर्दनाक मौत: अचानक हुआ हादसा, पास की दुकान जा रहा था विनय
सड़क किनारे रुके मंत्री और की बातचीत
कार्यक्रम से लौटते समय स्वास्थ्य मंत्री की नजर सड़क किनारे तिरंगा लेकर खड़े एनएचएम कर्मचारियों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और कर्मचारियों से मिलने आगे बढ़े। करीब 15 मिनट तक मंत्री कर्मचारियों के बीच खड़े रहे और उनकी समस्याओं और मांगों को सुना।
रायपुर बैठक में चर्चा का भरोसा
बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों को बताया कि उनकी कई मांगें स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पहले ही पूरी कर चुका है। बाकी बचे मुद्दों पर सोमवार को रायपुर (Raipur) में होने वाली बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जो मांगें जायज होंगी, उनका समाधान जरूर होगा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant) के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कुछ भी कह सकती है, लेकिन भाजपा (BJP) के कार्यकर्ता देवतुल्य हैं। उन्होंने कहा कि महंत जी वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने अगर कहा है तो कोई बात होगी, पर कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान कोई नई बात नहीं हैं।
जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अहिंसा भवन (Ahimsa Bhavan) में जैन समाज (Jain Samaj) द्वारा आयोजित क्षमावाणी पर्व में भी शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मन, वचन और कर्म से यदि किसी को दुख पहुंचा हो तो क्षमा मांगना चाहिए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई हमारे साथ गलत करता है तो हमें उसे भी क्षमा करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं आज क्षमा मांगी है और सभी को क्षमा भी किया है।