CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

भानुप्रतापपुर: पिता की हत्या कर शव को दफनाया

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कोरर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। पहले तो उसने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर परिचितों से कह दिया कि हार्ट अटैक आ जाने उनकी मौत हो गई है। इसके बाद उसके गड्ढा खोदकर शव शव को दफना दिया।

बाद में बेटी ने जब पुलिस से इस मामले की शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को मिट्टी से बाहर निकाला। इसके साथ ही आरोपी बेटे के लिए भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 7 जून के दिन बजरूराम पटेल (65 वर्ष) की हत्या कथित तौर पर उसके बेटे सुनील पटेल ने कर दी थी। ऐसा आरोपी आरोपी की बहन ने ही अपने भाई पर लगाया है।

कुरूदः अश्लील वीडियो फोटो अपलोड करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

कुरूद। सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो फोटो अपलोड करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। कुरूद थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एनसीआरबी दिल्ली साइबर टिप लाइन की रिपोर्ट मिलने पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुरूद थाना के भाटा गांव का रहने वाला है, जिसने सोशल मीडिया पर 12 अप्रैल को बच्चों के अश्लील वीडियो और अपलोड किए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम कल

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम कल जिले में कल रहेगा। यहां वे पंडित माधव राव सप्रे की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही पंडित माधव राव सप्रे प्रेस क्लब का शुभारंभ करेंगे। इंदिरा उद्यान गार्डन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इसके साथ ही विद्यानगर चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा का भी किया अनावरण किया जाएगा। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के साथ ही अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे।

बलौदाबाजार: स्कूल बस और चालकों की जांच जारी

बलौदाबाजार। स्कूल खुलने के पहले ही दुर्घटना से बचाव के लिए प्रशासन स्कूल बस और चालक की जांच में जुटा हुआ है। कृषि उपज मंडी बलौदाबाजार में आरटीओ, यातायात पुलिस बल व मेडिकल टीम द्वारा यह जांच की जा रही है। इस दौरान बस का बीमा, स्पीड गवर्नर, परमिट लायसेंस के साथ ही बस में अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता देखी जा रही है। वहीं बस चालकों का बीपी-शुगर और आंखों जांच भी की जा रही है।

जांजगीर चांपा: दंपती डकैती का शिकार

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बीती रात दंपती डकैती का शिकार हो गए। बदमाशों ने उनसे चाकू की नोंक पर सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी की डकैती कर ली। पांच से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि इस दौरान डकैतों ने महिला पर भी हमला कर दिया, जिससे महिला को चोटो आईं हैं। शिकायत मिलने पर अकलतरा पुलिस जांच में जुटी हुई है। सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित करीब 10 लाख रुपए की डकैती होना बताया जा रहा है।

अंबिकापुर: अकलतरा के वॉर्ड क्रमांक 5 की घटना

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक शराबी पति ने की पत्नी से मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरपी पति अपनी पत्नी के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इसी बीच हत्या की आशंका के चलते महिला के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो चुका था। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कांति प्रकाशपुर का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लोरमी: लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छाता के घर में लगी आग

लोरमी। छग के लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छाता के एक घर में लगी भीषण आग लग गई, जिसमें 5 लोग झुलस गए। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घर में आग लगने की वजह से गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया।

कवर्धा: अप्राकृतिक कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। छग के कवर्धा में नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कल लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए आरोपी देवीचरण बिछिया को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। साथ ही धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें- 

Adipurush Dialogue Change: “आदिपुरुष” फिल्म के बदले जाएंगे डायलॉग, मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट

MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 1 जुलाई 2023 से लगेंगे स्कूल

Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ इस राज्य में भी हो सकती है बैन, सीएम ने दिए संकेत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article