Advertisment

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें- पत्नी ने ही की थी पति की हत्या

author-image
Bansal News
Chhattisgarh News: रविशंकर विश्वविद्यालय में BSC का रिजल्ट जारी, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

कांकेर: भालू के डर से किसान ने खेत में ही रोक दिया ट्रैक्टर

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक भालू किसान के खेत में पहुंच गया। किसान डर के मरे अपना ट्रैकटर रोककर भालू के जाने का इंतजार करता रहा। चारामा वन परिक्षेत्र गांव कोटला में कुछ समय बाद भालू वहा से गांव में घुसने लगा तो ग्रामीणों ने भालू को वहां से किसी तरह भगाया।

Advertisment

कोरबा: 6 गांव में बिजली गुल

कोरबा। छग के कोरबा में एक तेज रफ्तार कार की ठोकर से 11 केवी का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांव अधेरे में डूब गए। बालको क्षेत्र के भटगांव, चुईया, परसाखोला, मूढ़धोवा, समेत कई गांव में बिजली गुल है। 24 घंटे बाद भी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा सकी थी, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सूरजपुर: कुएं में कूदी महिला

सूरजपुर। छग के सूरजपुर में नगर सेना की बाढ़ बचाव आपदा टीम ने दो जिंदगियां बचाईं। यहां घर में आपसी विवाद के कारण आत्महत्या करने के लिए महिला अपने बच्चे के साथ कुएं में कूद गई। ग्राम पर्री में नगर सेना के जवानों की तत्काल दोनों का सफल रेस्क्यू किया।

अम्बिकापुर: युवक ने लागई फांसी

अम्बिकापुर। छग के अम्बिकापुर में पारिवारिक विवाद पर युवक ने फांसी लगा ली। वह एक किराए के मकान में रहता था। घटनास्थल पर पुलिस टीम ने पहुंचकर मामले की जांच की। गांधीनगर थाना इलाके के होटल बंधन इन के पास की यह घटना बताई जा रही है।

Advertisment

जशपुर: आकाशीय बिजली से ग्रामीण की मौत

जशपुर। छग के जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घर के बाहर निकलते ही ग्रामीण गाज की चपेट में आ गया था। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना सन्ना थाने के हर्राडीपा की बताई जा रही है।

जशपुर: वारन्टी ने बागबहार पुलिस पर किया हमला

जशपुर। छग के जशपुर में वारन्टी को पकड़ने गए बागबहार पुलिस पर हमला कर दिया गया। वारंटी ने पुलिस पर पत्थर व पेट्रोल रूपी मशाल से हमला किया, जिसमें पत्थर लगने से एक एएसआई जीवनाथ गिरी घायल हो गए। पुलिस की भारी मशक्कत के बाद वारंटी को पकड़ा जा सका। यह मामला बागबहार थाना के कुकरगांव का बताया जा रहा है।

भाटापारा: sdm कार्यालय का घेराव किया

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में सर्व समाज जोगी द्वीप विकास समिति ने भाठापारा sdm कार्यालय का घेराव किया। हजारों की संख्या में लोग खैरी से लगभग 5 किलोमीटर पद यात्रा कर घेराव को पहुंचे। सर्व समाज के आस्था का केंद्र जोगी द्वीप गुर्रा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर यह घेराव किया गया। इस दौरान शहर थाना व ग्रामीण थाना की पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Advertisment

बेमेतरा: इंडियन गैस एजेंसी में सील

बेमेतरा। छग के बेमेतरा में इंडियन गैस एजेंसी सील कर दी गई। यह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। एजेंसी में किसी प्रकार से संचालन करने के दस्तावेज नहीं मिले। मामला बेमेतरा मुख्यालय के इंडियन गैस एजेंसी का है। जहां बेमेतरा एसडीम ने कार्रवाई की।

पेंड्रा: आकाशीय बिजली से महिला समेत 12 बकरियों की मौत

पेंड्रा। छग के पेंड्रा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत 12 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। महिला बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे चली गई थी। पानी गिरने के दौरान अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें 3 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के अडी गांव की है।

कवर्धा: पत्नी ने ही की थी पति की हत्या

कवर्धा। छग के कवर्धा में चिल्फी थाना क्षेत्र तुरैयाबहरा गांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पत्नी ने अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर परिजनों के साथ मिलकर फांसी पर लटका दिया था। मृतक शराबी पति धूरसिंह बैगा शराब पीकर पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था। गुस्से मे पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी महेतरीन बैगा ने अपने भाई व बहू के साथ मिलकर पति के शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने 3 आरोपी को मामले में गिरफ्तार किया है।

Advertisment

कवर्धा: कूलर में पानी डालने के दौरान करंट से महिला की मौत

कवर्धा। कूलर में पानी डालने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला का नाम मीराबाई पटेल निवासी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र महराजपुर है।

यह भी पढ़ें- 

CG BREAKING: नहीं रहे मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी जानकारी

Chhattisgarh: ‘तो कलेक्टर भी मार खाएगा’, अधिकारियों पर भड़के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर

Kawardha News: रोजगार देने में कबीरधाम जिला प्रदेश में पहले स्थान पर, यहां जानिए कैसे

Chhattisgarh chhattisgarh samachar raipur samachar छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh Breaking News Today Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें