Advertisment

CG News : प्रदेशवासियों को आज सीएम देंगे 58 करोड़ की सौगात

author-image
Preeti Dwivedi
CG News : प्रदेशवासियों को आज सीएम देंगे 58 करोड़ की सौगात

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल CG CM आज प्रदेशवासियों को 58 करोड़ की Bhupesh Baghel सौगात देने जा रहे हैं। hindi news जी हां आज दोपहर 1 बजे सीएम भूपेश का कांकेर दौरा है। जहां वे कांकेर के चारामा पहुंचकर 115 विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे।

Advertisment

आम जनता को करेंगे संबोधित —
आज कांकेर वासियों के लिए बड़ा दिन है। यहां सीएम 58 करोड़ के विकास कार्यों के शुरूआत भूमिपूजन के साथ होने जा रही है। इस भूमि पूजन के बाद सीएम आम सभा को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शरू होगा। जहां सीएम द्वारा 115 विकास कार्यों की शुरूआत होगी। इसके बाद सीएम भुपेश बघेल दोपहर 2.30 बजे कांकेर जिले के ग्राम नथियानवागांव पहुंचेंगे। साथ ही स्व. मनोज मंडावी के शांति भोज कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।  यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शरू होगा। जहां सीएम द्वारा 115 विकास कार्यों की शुरूआत होगी। इसके बाद सीएम भुपेश बघेल दोपहर 2.30 बजे कांकेर जिले के ग्राम नथियानवागांव पहुंचेंगे। साथ ही स्व. मनोज मंडावी के शांति भोज कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

CG news kanker news 58 karod ka vikas karya cm cg bhupesh bhghel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें