/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-छत्तीसगढ़-में-तीसरी-पार्टी-के-रूप-में-आने-की-तैयारी-में-है-आम-आदमी-पार्टी.jpg)
जांजगीर चांपा। CG News: छत्तीसगढ़ में होने वाली विधान सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तीसरी पार्टी के रूप में आने की तैयारी में है। इसके लिए आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में आम सभा करेंगी। इस आम सभा ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरकत करेंगे।
हरदीप मुंडिया जांजगीर चाम्पा पहुंचे
सभा में अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्त्ताओं को ले जाने के लिए पंजाब के विधायक और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी हरदीप मुंडिया जांजगीर चाम्पा जिला पहुंटे और मीडिया से चर्चा करते हुए कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और अब दिल्ली और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनाने का दावा किया।
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
यहां बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को बीते दिनों राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि आप के चुनाव प्रदर्शन की समीक्षा से पता चलता है कि गुजरात विधानसभा के आम चुनाव में आप को कुल वोट का 12.92 फीसदी वोट मिला। इसके अलावा इसने गुजरात में एक राज्य पार्टी होने के मानदंड को पूरा किया है और दिल्ली, गोवा और पंजाब में पहले से ही एक मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी है।
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद एमपी-सीजी की सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कमर कस ली है।
यह भी पढ़ें-
Durg Breaking: फर्जीवाड़े का अनोखा मामला, ED का फर्जी अधिकारी बन व्यापारी से करोड़ों की लूट
Durg Breaking: फर्जीवाड़े का अनोखा मामला, ED का फर्जी अधिकारी बन व्यापारी से करोड़ों की लूट
एक व्हाइटनर से करोड़ों रुपयों का घोटाला, शातिर अंदाज देख पुलिस भी हो गई हैरान
The Witcher season 3: नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज हुई रिलीज, दर्शकों का मिल रहा बेहद प्यार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें