Advertisment

CG News: एक ऐसा गांव जहां के बच्चे आज भी हैं शिक्षा से दूर, सरकार की योजनाएं फेल

author-image
Bansal news
CG News: एक ऐसा गांव जहां के बच्चे आज भी हैं शिक्षा से दूर, सरकार की योजनाएं फेल

CG News: कवर्धा: बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं लेकिन कवर्धा जिले में एक ऐसा गांव है जहां के 95 फीसदी बच्चे शिक्षा से वंचित है और इसका प्रमुख कारण गांव में स्कूल नहीं होना है। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास पांच किलोमीटर तक कोई स्कूल नहीं है। कांदावानी गांव में स्कूल है लेकिन सड़क के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं जाते है।

Advertisment

पढ़ाई करने जाने के लिए सड़क नहीं

दरअसल हम बात कर रहे हैंं पंडरिया विकासखंड के ग्राम रानीटोला की। यहां लगभग 60 परिवार निवासरत है और 40 से अधिक ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल में पढ़ाई करने योग्य है। लेकिन यहां के कुछ बच्चों को छोड़ कोई भी स्कूल नहीं जाता। सरकार निःशुल्क शिक्षा, गणवेश और पुस्तक सहित मध्यान्ह भोजन की सुविधा देती है लेकिन इस गांव के बच्चों के लिए न स्कूल न दूसरे गांव में पढ़ाई करने जाने के लिए सड़क है इसलिए बच्चों का कहना है कि वे स्कूल नहीं जाते।

जांच कराने का आश्वासन

वहीं डीईओ ने जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि इस गांव के बच्चों को शिक्षा की धारा में जोड़ने के शासन और प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी

Advertisment

Ujjain Vikram University: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिला नया कुलसचिव, एनएसयूआई ने ऑफिस में छिड़का गंगाजल

PM Modi CG Visit: पीएम की मौजूदगी में CG सीएम भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ

IAS Officers Transfer MP: मप्र सरकार ने किए आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव, इन अफसरों के बदले विभाग

Advertisment
CG news education chattisgarh sarkar kawardha news road Chattisgarh Govt latest CG news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें