Advertisment

CG News: आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

author-image
Bansal news
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

एसडीएम ने फोटो कॉपी की दुकान को किया सील

बेमेतरा  : एसडीएम ने अधिक मूल्य पर स्टांप विक्रय करने वाली क्लासिक फोटो कॉपी की दुकान को सील कर दिया है। बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने यह कार्रवार्ई की है।

Advertisment

बता दें कि लंबे समय से विक्रता के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। विक्रेता अधिक मूल्य पर स्टांप बेचा करता था।

सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत

कोरबा : तेज रफ्तार ट्रक ने सब्जी से लोड  मालवाहक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें  मालवाहक  के चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल,  बिलासपुर से सब्जी लेकर कोरबा के लिए आ रहा था मालवाहक। घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। मामला सर्वमंगला पुलिस चौकी इलाके का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

Advertisment

आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत

जशपुर: जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की हुई मौत।  घटना जिले के कूडिंग महुआटोली की है । तेज रफ्तार से आई आंधी के दौरान किसान खेत में गिरे आम उठाने गया था ।

तभी अचानक तेज आकाशीय बिजली गिरी जिसकी  की चपेट में आने से ग्रमीण की मौत है गई। मृतक  के शरीर में पर जलने के निशान मिले हैं। मामला लोदाम चौकी क्षेत्र का है।

भीषण गर्मी में हो रही जलसंकट की समस्या

 कवर्धा:  जिलेभर मे भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिससे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है।  वहीं अब लोगों के लिए जलसंकट से भी जूझना पड़ रहा है। इस बार मानसून मे देरी के चलते तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। वनांचल क्षेत्र मे रहने वाले लोगों के लिये जलसंकट एक बड़ी समस्या बन गई है।

Advertisment

वनांचल मे रहने वाले लोगों के पास फ्रिज तो नही है लेकिन लौकी से बने जुगाड़ के फ्रिज के जैसा ठंडा पानी आज भी यह लोग पीते है। दरअसल, वनांचल की सीमाओं के नजदीक रहने वाले लोगों के भौतिक सुविधाएं न होने के बावजूद भी वह फ्रिज के जैसा ठंड़ा पानी पी रहे वजह है उनका देशी जुगाड़।

43 डिग्री तापमान होने के बावजूद आदिवासी समुदाय की बैगा जनजाति के लोग लौकी से बने तुंबा का पानी पी रहे है। तुंबे में पानी बहुत ठंड़ा रहता है।

मशहूर गायक मोहम्मद जाकिर हुसैन का निधन

कोरबा: मशहूर गायक मोहम्मद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। हुसैन  की बिलासपुर में अजानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत ही उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया ।

Advertisment

जहां पता चला की हुसैन की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बता दें आज दोपहर में पुरानी बस्ती में स्थित ईदगाह कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Breaking News jashpur news korba news Bemetara News बेमेतरा न्यूज kawardha news कवर्धा न्यूज कोरबा न्यूद छत्तीसगढ ब्रेकिंग न्यूद जशपुर न्यूद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें