CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को युवा कांग्रेस, NSUI और महिला कांग्रेस ने संयुक्त प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री निवास का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई.
सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता घेराव के लिए निकले थे. रायपुर पुलिस ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को महिला थाना के पास बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की. जब कार्यकर्ता बैरिकेडिंग की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस उनको घसीटते हुए ले जाने लगी.
देखें वीडियो-
पुलिस ने महिला थाना के पास की थी बैरिकेडिंग
कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे से ही गांधी मैदान में एकजुट हुए थे. करीब डेढ़ बजे के लगभग कांग्रेस के अलग-अलग विंग के नेता गृहमंत्री निवास का घेराव करने के लिए निकले. जो नगर निगम से सिविल लाइन की ओर आगे बढ़ने लगे. महिला थाना के पास ही पुलिस बल ने बैरिकेडिंग कर सभी को रोका.
जब प्रदर्शनकारी युवा पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे जाने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उनको घसीटते हुए रोका. इस दौरान दोनों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बलौदा बाजार में हुई हिंसा समेत पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. इसलिए गृहमंत्री विजय शर्मा को अपना इस्तीफा देना चाहिए.
कल नीट परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG News) में नीट परीक्षा के दौरान दो परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी (CG Congress Protest) हुई थी. इस गड़बड़ी के विरोध में भी कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर 21 जून को प्रदर्शन है.
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस (CG Congress Protest) भी राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. 21 जून को रायपुर के गांधी मैदान में प्रदर्शन होगा. जहां NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस अपना विरोध जताएगी.
कांग्रेस का आरोप है कि नीट एग्जाम में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही है। पेपर लीक के कारण कई पात्र छात्रों का भविष्य अधर में है.
इस विरोध प्रदर्शन में कई पदाधकिारी और नेता शामिल होंगे.