बिलाईगढ़। CG News: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत टुण्डरी की कुछ महिलाओं ने सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक को बिलाईगढ़ थाने के पदस्थ आरक्षकों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत की हैं.
बता दें महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरक्षकों ने अवैध शराब रखने का झूठा आरोप लगाकर जबरजस्ती 20000 की वसूली की. साथ ही पैसा न देने पर गांजा के मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत टुण्डरी की कुछ महिलाओं ने सारंगढ़ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को बिलाईगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षकों यशवंत बंजारे, गौतम भारती और महेश के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत की हैं।
महिलाओं ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि इन पुलिस आरक्षकों द्वारा उनके घर में घुसकर अवैध शराब की तलाशी ली गई, लेकिन शराब नहीं मिलने पर अपने साथ गाड़ी में रखे शराब को जप्ती की शराब बताकर ₹20000 की अवैध वसूली की गयी है.
इसके साथ ही और पैसों की भी मांग की जा रही है। साथ ही महिलाओं ने पैसा नहीं देने पर गांजा के मामले में भी फंसा कर जेल भेजने की धमकी देना का आरोप भी लगाया है। जिससे प्रताड़ित होकर महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरक्षकों के खिलाफ शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:
Ease My Trip: “गोल्डन भारत ट्रैवल सेल” में पाइए ट्रैवल पैकेज में अविश्वसनीय छूट
Gandhi Jayanti Quotes IN Hindi: आपके जीवन की दिशा बदलने वाले ये हैं गाँधी जी के कुछ प्रभावशाली विचार
CG News, Chhattisgarh News, Bilaigarh mein police ki avaidh vasuli, Bilaigarh thana, Bilaigarh News, police ki avaidh vasuli