CG News: जब शहीद पिता को अंतिम विदाई देने पहुंचा दो माह का मासूम, छलक उठे हर आंख से आंसू
सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को शहीद जवानों को अंतिम विदाई दी गई। शहीदों के पार्थिक शरीर जब उनके गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। हर तरफ चीख मच गई। इसी बीच एक ऐसे तस्वीर सामने आई जिसे देख हर कोई रोने लगा। दी महीने के बेटे ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी को वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से रोने लगे।