बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस की विधायक पर पत्थर से हमला कर दिया है। इस घटना में विधायक और गांव की सरपंच घायल हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र के सुंद्रावन गांव में बुधवार को संत गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम के दौरान अज्ञात लोगों ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू पर पत्थर से हमला कर दिया।
इस घटना में साहू और परसवानी गांव की सरपंच कुसुम डहरे घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत सुंद्रावन में संत गुरु घासीदास जी की जयंती का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में विधायक शकुंतला साहू और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।
जब विधायक कार्यक्रम में थीं तब कुछ अज्ञात लोगों ने वहां पत्थरबाजी कर दी। इससे विधायक और सरपंच के सर पर चोट लगी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद विधायक और सरपंच को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तथा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।