रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा, आज छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह. रायपुर से डोंगरगढ़ जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री, दिल्ली से दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे रायपुर, श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में होंगे शामिल. डोंगरगढ़ में विनयांजलि समारोह में शामिल होंगे, दोपहर 2 .50 बजे छोटी बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, डोगरगढ़ से शाम 3.45 बजे माना रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
Pichor में टीचर के पास 8 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली, EOW को 52 प्लॉट, 21 दुकानों के दस्तावेज मिले
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक सरकारी टीचर करोड़पति निकला है. शिक्षक के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का...