Advertisment

CG News: गो-सेवक साधराम यादव हत्याकांड मामले में आरोपियों पर लगा UAPA, प्रदेश में पहली बार ऐसी कार्रवाई

CG News: कवर्धा के लालपुर में गोसेवक साधराम यादव हत्याकांड का मामले में मुख्य आरोपियों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया.

author-image
Bansal news
CG News: गो-सेवक साधराम यादव हत्याकांड मामले में आरोपियों पर लगा UAPA, प्रदेश में पहली बार ऐसी कार्रवाई

   हाइलाइट्स

  • 20 जनवरी को गला रेत कर हुई थी साधराम की हत्या

  • 2 आरोपियों पर पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया

  • ISIS के आतंकियों के जैसा था हत्या का तरीका

Advertisment

CG News: कवर्धा के लालपुर में गोसेवक साधराम यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. हत्याकांड के 2 आरोपियों पर पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है.  बता दें छत्तीसगढ़ में गैर नक्सल मामले में UAPA की कार्रवाई पहली बार की गई है. पुलिस के मुताबिक जांच में दोनों आरोपियों का आतंकी कनेक्शन भी मिला है.

  6 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इनमें से 2 आरोपियों के पुलिस जांच में आतंकी कनेक्शन सामने आए हैं. जिनपर UAPA लगा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान के लैपटॉप, फोन और अन्य सामान की जांच की गई थी.

यह भी पढ़ें: CG News: कवर्धा में झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 आदिवासी लोग  जिंदा जले

Advertisment

   जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि गोसेवक साधराम (Sadhram Yadav) की कवर्धा के लालपुर में 20 जनवरी को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और प्रशासन ने एक आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चलाया था. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की गई, लेकिन परिजनों ने राशि प्रशासन को वापस लौटा दी थी.

   धीरेंद्र शास्त्री ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

साधराम यादव के परिवार से मिलने पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री – Lok Shakti

कवर्धा में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात की थी. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक  सहायता देने की बात भी कही थी. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद शास्त्री ने कहा था कि हिंदुओं एक हो जाओ, वरना हर घर में कांड हो सकता है. इन विरोधियों की ठठरी बारने की जरूरत है.

बता दें यूएपीए आतंकी गतिविधियों को परिभाषित करने वाली धारा है. इसके तहत दर्ज हुए मामलों में फांसी या उम्र कैद की सजा होती है.

Advertisment
CG news chhatisgarh news kawardha news gosevak sadhram yadav murder of gosevak sadhram yadav sadhram murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें