हाइलाइट्स
-
20 जनवरी को गला रेत कर हुई थी साधराम की हत्या
-
2 आरोपियों पर पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया
-
ISIS के आतंकियों के जैसा था हत्या का तरीका
CG News: कवर्धा के लालपुर में गोसेवक साधराम यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. हत्याकांड के 2 आरोपियों पर पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें छत्तीसगढ़ में गैर नक्सल मामले में UAPA की कार्रवाई पहली बार की गई है. पुलिस के मुताबिक जांच में दोनों आरोपियों का आतंकी कनेक्शन भी मिला है.
6 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इनमें से 2 आरोपियों के पुलिस जांच में आतंकी कनेक्शन सामने आए हैं. जिनपर UAPA लगा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान के लैपटॉप, फोन और अन्य सामान की जांच की गई थी.
यह भी पढ़ें: CG News: कवर्धा में झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 आदिवासी लोग जिंदा जले
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि गोसेवक साधराम (Sadhram Yadav) की कवर्धा के लालपुर में 20 जनवरी को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और प्रशासन ने एक आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चलाया था. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की गई, लेकिन परिजनों ने राशि प्रशासन को वापस लौटा दी थी.
धीरेंद्र शास्त्री ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात
कवर्धा में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात की थी. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही थी. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद शास्त्री ने कहा था कि हिंदुओं एक हो जाओ, वरना हर घर में कांड हो सकता है. इन विरोधियों की ठठरी बारने की जरूरत है.
बता दें यूएपीए आतंकी गतिविधियों को परिभाषित करने वाली धारा है. इसके तहत दर्ज हुए मामलों में फांसी या उम्र कैद की सजा होती है.