मुंगेली। CG News: जिले में हॉस्टल से दो छात्राओं के गायब होने से हड़कंप मच गया है। लेकिन 12 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्राएं आपने घर पहुंच गई हैं।
बता दें कि पूरा मामला मुंगेली जिले के पथरिया के प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति पथरिया का है। वहीं हॉस्टल की अधीक्षिका पर छात्राओं को प्रताडित करने का आरोप लगाया जा रहा है।
छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत
इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों छात्राओं से बात की है। साथ ही उन्होने अभिभावकों के साथ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और हॉस्टल अधीक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आदिवासी विभाग के संयुक्त संचालक ने टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। वहीं जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हॉस्टल की अव्यवस्थाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों का जब जानकारी दी गई, जो हॉस्टल की अधीक्षिका नाराज हो गई।
ये भी पढ़ें:
Wedding Outfits For Men: ढूंढ रहें हैं शादी के लिए परफेक्ट शेरवानी, इन डिजाइन्स को करें ट्राई
WPL: WPL की 9 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में शामिल होंगी 165 खिलाड़ी, जानें पूरी खबर
CG News, 2 girl students missing from Mungeli Hostel, Patharia Hostel, Mungeli News