/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-NEWS-3-1.jpg)
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर से दो बड़ी खबरें निकलकर सामने आ रही हैं। पहली पुलिस को 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है तो वहीं दूसरी नसबंदी कांड के आरोपी को बरी कर दिया गया। मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच में उसे क्लीन चिट मिली है।
बता दें कि 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोपी स्वप्निल व उसका पिता सुरेश मित्तल को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लोहा कारोबारियों से ठगी की थी। इस मामले में नागपुर से भी बंटी साहू की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं दो और आरोपी अब फरार बताए जा रहे हैं। पकड़े गए दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम 15 दिन तक बाहर थी। मुख्य आरोपी है स्वप्निल मित्तल को बनाया गया है।
बिलासपुर में नसबंदी कांड का आरोपी बरी
यहां नसबंदी कांड के आरोपी को स्वास्थ्य विभाग की जांच में क्लीन चिट मिल जाने से बरी कर दिया गया। साल 2014 में हुए नसबंदी कांड में उसे आरोपी बनाया गया था। कांग्रेस ने नसबंदी कांड को लेकर पदयात्रा की थी। यह घटना एक निजी अस्पताल में हुई थी। नसबंदी में 13 महिलाओं व 5 पुरुषों की जान चली गई थी। वहीं अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली कठघरे आ गई है। दरअसल 2014 में तत्कालीन प्रदेश सरकार को हिला देने वाले नसबंदी कांड के आरोपियों को सजा दिलाने और लोगों को न्याय दिलाने की मांग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक पदयात्रा भी की थी। अब स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी कर तत्कालीन सहायक औषधि नियंत्रक राजेश क्षत्रि का निलंबन समाप्त कर उसे बहाल करने का आदेश दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us