CG TS Singhdeo ke Ghar Chori: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) के अंबिकापुर स्थित कोठीघर परिसर में मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने आंगन में लगी करीब 15 किलोग्राम वजनी पीतल (brass statue) की हाथी की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद मौके से फरार हुए चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
घटना की सूचना (TS Singhdeo ke Ghar Chori) के बाद कोठीघर के मैनेजर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी (theft case) को गंभीरता से लेते हुए मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं और इस दौरान चोरों ने कोठीघर परिसर को निशाना बनाया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, वाहन से ले गए मूर्ति
कोठीघर परिसर एक ऐतिहासिक पैलेस (heritage property) है जहां कई बहुमूल्य और प्राचीन वस्तुएं मौजूद हैं। यहां निजी सुरक्षा की व्यवस्था के बावजूद चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से मूर्ति चुरा ली। कोठीघर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage) की फुटेज भी सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। हालांकि चोर की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चोरी के पीछे कबाड़ चोरों का हाथ हो सकता है, जो पीतल और अन्य धातुओं की मूर्तियों की चोरी कर उन्हें बेच देते हैं। घटना के बाद कोठीघर परिसर और अन्य ऐतिहासिक संपत्तियों (heritage assets) की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता, जल्द होगी गिरफ्तारी
अंबिकापुर पुलिस (Ambikapur Police) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मूर्ति भारी होने के कारण चोरी करने वालों ने कोई बड़ा वाहन इस्तेमाल किया होगा और इसका सुराग जल्दी मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
यह चोरी (TS Singhdeo ke Ghar Chori) न केवल एक बड़ी संपत्ति की हानि है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था (law and order) को लेकर आम जनता की चिंता भी बढ़ी है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।