Advertisment

TS Singhdeo ke Ghar Chori:CG के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के कोठीघर में चोरों ने दी सेंध, 15 किलो वजनी मूर्ति गायब

TS Singhdeo ke Ghar Chori: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित कोठीघर में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चुराई।

author-image
Shashank Kumar
CG TS Singhdeo ke Ghar Chori

CG TS Singhdeo ke Ghar Chori

CG TS Singhdeo ke Ghar Chori: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) के अंबिकापुर स्थित कोठीघर परिसर में मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने आंगन में लगी करीब 15 किलोग्राम वजनी पीतल (brass statue) की हाथी की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद मौके से फरार हुए चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Advertisment

मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत

घटना की सूचना (TS Singhdeo ke Ghar Chori) के बाद कोठीघर के मैनेजर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी (theft case) को गंभीरता से लेते हुए मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं और इस दौरान चोरों ने कोठीघर परिसर को निशाना बनाया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, वाहन से ले गए मूर्ति

कोठीघर परिसर एक ऐतिहासिक पैलेस (heritage property) है जहां कई बहुमूल्य और प्राचीन वस्तुएं मौजूद हैं। यहां निजी सुरक्षा की व्यवस्था के बावजूद चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से मूर्ति चुरा ली। कोठीघर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage) की फुटेज भी सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। हालांकि चोर की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चोरी के पीछे कबाड़ चोरों का हाथ हो सकता है, जो पीतल और अन्य धातुओं की मूर्तियों की चोरी कर उन्हें बेच देते हैं। घटना के बाद कोठीघर परिसर और अन्य ऐतिहासिक संपत्तियों (heritage assets) की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: प्राचार्य पदोन्नति पर सरकार के नियम वैध, 1475 शिक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया फिर शुरू

पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता, जल्द होगी गिरफ्तारी

अंबिकापुर पुलिस (Ambikapur Police) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मूर्ति भारी होने के कारण चोरी करने वालों ने कोई बड़ा वाहन इस्तेमाल किया होगा और इसका सुराग जल्दी मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।

यह चोरी (TS Singhdeo ke Ghar Chori) न केवल एक बड़ी संपत्ति की हानि है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था (law and order) को लेकर आम जनता की चिंता भी बढ़ी है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

CG ka Mausam: रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी, उमस से मिलेगी राहत

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां (Rain activity in Chhattisgarh) धीमी पड़ने से उमस भरी गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। हालांकि, मौसम विभाग ने अब राहत की खबर दी है। 7 अगस्त से प्रदेशभर में वर्षा और मेघगर्जन (Thunderstorm and Rain) की गतिविधियों में तेज़ी आने की संभावना जताई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
chhattisgarh news chhattisgarh police ambikapur crime news CCTV footage TS Singhdeo ke Ghar Chori brass statue stolen Ambikapur theft case heritage property theft Kothighar robbery TS Singhdeo house theft precious antique theft brass elephant statue stolen TS Singhdeo theft Ambikapur robbery antique theft Kothighar burglary brass statue robbery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें