Advertisment

CG News: तीन खिलाड़ियों ने भूटान में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, जीता गोल्ड मेडल

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के 3 मल्लखंब खिलाड़ियों संतोष शोरी, सन्ताय पोटाई और जयंती कचलाम...

author-image
Bansal news
CG News: तीन खिलाड़ियों ने भूटान में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, जीता गोल्ड मेडल

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के 3 मल्लखंब खिलाड़ियों संतोष शोरी, सन्ताय पोटाई और जयंती कचलाम ने 9 मई से 12 मई 2023 को भूटान में आयोजित द्वितीय वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने इन खिलाड़ियों को इस स्वर्णीम उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए अपने कौशल और हुनर से सभी का दिल जीता और स्वर्ण पदक जीतकर विश्व पटल पर भारत और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। उन्होंने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें: MP News (नर्मदापुरम): CCTV में कैद हुई Suicide की घटना, पानी की टंकी से लगाई छलांग

भूटान में किया नाम रोशन

भूटान में आयोजित द्वितीय वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के तीनों ही खिलाड़ियों ने बालक और बालिका वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। संतोष शोरी राष्ट्रीय बालक टीम और सन्ताय पोटाई व जयंती कचलाम राष्ट्रीय बालिका टीम की ओर से चैम्पियनशिप में खेले।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Mudda: कर्नाटक से क्या संदेश ? कर्नाटक जीत से MP कांग्रेस में उत्साह

जानिए खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि

ये तीनों ही खिलाड़ी छत्तीसगढ़(CG News) के अबूझमाड़ क्षेत्र के निवासी है, अबूझमाड़ भारत का ऐसा जनजातीय क्षेत्रों से एक है। जिसे हम आज भी अनछुआ मानते हैं, यहां के लोगों की जीवनशैली खेती, जंगल से जुड़ी है। यहां से निकलकर इन खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर अपनी चमक बिखेरी है। वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में भारत, जापान, अमरीका, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बहारिन आदि कई देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की।

कई पदक जीतें है

छत्तीसगढ़(CG News) के संतोष शोरी ने अब तक राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 18 पदक जीते हैं। इसी तरह संताय पोटाई राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर 17 पदक जीत चुकी हैं। जयंती कचलाम कक्षा 12वीं की छात्रा हैं, वे पिछले 4 वर्षाें से मल्लखंब का अभ्यास कर रही हैं और अब तक राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कुल 14 पदक जीत चुकी हैं। इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भारत की राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

DC Vs PBKS: प्रभसिमरन की शतकीय पारी के सामने ढ़ेर हुई दिल्ली के टीम

SRH Vs LSG: हैदरबाद में लखनऊ टीम का जलवा, टॉप 4 में मारी एंट्री

Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम

CG news chattisgarh World Mallakhamb Championship
Advertisment
चैनल से जुड़ें