Advertisment

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली गिरफ्तार, कई घटनाओं में थे शामिल

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली गिरफ्तार, कई घटनाओं में थे शामिलCG NEWS: Three naxalites arrested in Chhattisgarh, were involved in many incidents

author-image
Bansal News
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली गिरफ्तार, कई घटनाओं में थे शामिल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जो कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमावरम गांव के पास सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों-पंचायत कमेटी अध्यक्ष वेलकम मल्ला उर्फ मलैया, मिलिशिया सेक्शन कमांडर माड़वी पोज्जा और दंडाकरण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष गटपल्ली मुत्ता को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

जिले में चलाए जा रहे नक्सल रोधी अभियान के तहत रविवार को पामेड़ थाना क्षेत्र में जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन के दल को रवाना किया गया था। दल जब धरमावरम गांव के पास जंगल में था तब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ जून 2019 में ग्रामीणों के घर लूटपाट करने, दिसंबर 2020 में नदी किनारे निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने तथा इस वर्ष अप्रैल माह में निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने का आरोप है।

Chhattisgarh chhattisgarh latest news raipur news in hindi chhattisgarh news raipur CG latest news CG hindi news CG news cg news in hindi Narayanpur chhattisgarh today news Chhattisgarh News in Hindi chhattisgarh news today chattisgarh news in hindi IED blast naxali attack cg news in hindi Police arrested 3 Naxalites Police arrested 3 Naxalites in narayanpur madhya pradesh news Chhattisgarh hindi news cg latest hindi news cg latest news today chhattisgarh latest hindi news chhattisgarh live tv chhattisgarhi news 23 nov 2021 hamar bani hamar gothh IED many involved in IED blast mp latest news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें