/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-News-1-1.jpg)
CG News: बैकुंठपुर की महिला तहसीलदार डॉ अमृता सिंह पर शासकीय भूमि के नामांतरण का आरोप लगा है। इस मामले में कलेक्टर कोरिया से शिकायत की गई है और जांच के बाद कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ऋषभ साहू ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार ने शासकीय भूमि के नामांतरण में अनियमितता बरती है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
भूमि के नामांतरण में अनियमितता का आरोप
[caption id="attachment_627371" align="alignnone" width="492"]
इस मामले में शिकायत की कॉपी[/caption]
मीडिया में छपी खबर के अनुसार, बैकुंठपुर तहसील की महिला तहसीलदार डॉ अमृता सिंह के खिलाफ शासकीय भूमि के नामांतरण में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। शिकायत में दावा किया गया है कि ग्राम आनि में स्थित 1.67 हेक्टेयर शासकीय भूमि को फर्जी अनुमति के आधार पर भू-माफियाओं, पटवारी और तहसीलदार द्वारा बिना बिक्री नामांतरण किया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पटवारी ने चौहद्दी बनाने से इनकार किया है और दावा किया है कि उनके हस्ताक्षर और सील नहीं हैं। मामले में कलेक्टर से जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि इस मामले में खबर लिखे जाने तक महिला तहसीलदार को कोई जवाब नहीं आया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें