/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lingeshwari-Mata-Temple.jpg)
कोंडागांव से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट। जिले के फरसगांव विकास खंड के ग्राम आलोर झाटीबन में स्थित लिंगेश्वरी माता मंदिर साल भर में एक बार खोला जाता हैं। जिसके चलते मंदिर में दर्शन करने वालों की एक दिन पूर्व से ही 2 किलोमीटर लंबी कतार लग गई हैं।
कल सुबह खुलेगा मंदिर
27 सितम्बर की सुबह खुलेगा लिंगेश्वरी माता मंदिर में भक्त दर्शन कर सकते हैं। कोंडागांव जिले के ग्राम आलोर झाटीबन में लिंगेश्वरी माता के दरबार में एक दिन पुर्व सुबह से मन्नत पुर्ण और मन्नत मांगने वाले दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया है।
निसंतान दंपतियों की मन्नत होती है पूरी
बता दें कि इस मंदिर में निसंतान दंपतियों के जोड़ें सन्तान प्राप्ति के लिए माता से मन्नत मांगते हैं। साथ ही माता रानी उनकी मन्नत को पूरा करती हैं। जिसके चलते यहां दूर दराज के लोगों अपने अपनी मन्नत लेकर आते हैं।
[caption id="attachment_259181" align="alignnone" width="859"]
लिंगेश्वरी माता मंदिर परिसर में लगी भक्तों की कतार [/caption]
भक्तों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था
लिंगेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए मंदिर समीति ने स्कूल भवन, समाजिक भवन समेत अन्य स्थानों पर रुकने और भोजन की है। जिससे दूर दराज से आने वालें लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पढ़ें।
[caption id="attachment_259182" align="alignnone" width="859"]
लिंगेश्वरी माता मंदिर[/caption]
भक्त ऐसे मांगते हैं मन्नत
लिंगेश्वरी समिति के द्वारा विधि विधान से पुजा अर्चना कर माँ लिंगेश्वरी पट खोले जाएंगे। वहीं विवाहित जोड़े के द्वारा प्रसाद के रूप में खीरा चढ़ाया जाता और पुजारी द्वारा पुजा कर उसे विवाहित जोड़े को देते हैं, जिसक बाद विवाहित जोडे के नाख़ून से फाड़ कर उसी पहाड़ी पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया जाता है।
पिछले वर्ष 569 भक्तों की मन्नत हुई थी पूरी
बता दें कि यहां देश भर से श्रद्धालु लिंगेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। पिछले वर्ष 569 श्रद्धांलुओं को संतान प्राप्ति हुई थी, वही 1968 भक्तो ने संतान की मन्नत मांगी थी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही मंदिर परिसर और पार्किंग स्थल में जवानों मोर्चा संभाल रखा है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सत्ता के लिए जंग, बीजेपी लागू कर सकती है एमपी फार्मूला
Weather Update: यहां बारिश का दौर लगातार जारी, नदी-नाले ऊफान पर, 50 गांवों में आवागमन बाधित
CG News: प्रदेश की मशहूर सिंगर मोनिका रघुवंशी का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर सेल में शिकायत दर्ज
FICCI Smart Policing Award: इन IPS अधिकारियों ने किया नाम रोशन, मिला ये बड़ा अवार्ड
Chhattisgarh News, Lingeshwari Mata Temple, Kondagaon News, Bansal News, छत्तीसगढ़ न्यूज, लिंगेश्वरी माता मंदिर, कोंडागांव न्यूज, बंसल न्यूज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें