CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक चायवाले ने लोगों को चाय पिलाते-पिलाते करोड़ों रुपये का चुना लगा दिया। साधारण चाय विक्रेता भूनेश्वर साहू नाम के जालसाज ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 400 से अधिक लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपये की ठगी की।
यह मामला (CG News) मंदिर हसौद क्षेत्र में सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने भूनेश्वर को उसके साथी मनोहर साहू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अब ऐसे में आप भी सतर्क हो जाइए और किसी दूसरे पर भरोसा करकेे पैसे को शेयर बाजार में लगाने का जोखिम मत उठाइये।