रायपुर । CG News : छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान ने हिंदू राष्ट्र Hindu Rashtra को लेकर मचे घमासान के बीच नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने रामराज्य Ram Rajya को लेकर एक बयान दिया जिस पर उन्होंने कहा है कि वे हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं करते। यह जरूर चाहते हैं कि देश में रामराज्य आए। अब उनके इस बयान को लेकर धमासान शुरू हो गया है। हालांकि उनके इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने समर्थन किया है।
हिंदूराष्ट्र को लेकर देशभर में साधू संत लामबंद —
आपको बता दें कथावाचकों की व्यासपीठ हिंदू राष्ट्र के लिए सनातनियों को जागृत करने का दंभ भर रही है, लेकिन शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हिंदू राष्ट्र को लेकर मचे घमासान के बीच रामराज्य की अवधारणा पर विमर्श की तारों को छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वे हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं करते। यह जरूर चाहते हैं कि देश में रामराज्य आए।
MP Transfer Policy : 25 अप्रैल से हट सकता है प्रतिबंध, तबादला नीति तैयार, होंगे थोक बंद तबादले
सीएम भूपेश बघेल ने किया समर्थन —
आपको बता दें शंकराचार्य स्वामी जी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी समर्थन जताया है। हालांकि रामराज्य की परिकल्पना का समर्थन भाजपा ने भी किया। लेकिन भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबीन ने छत्तीसगढ़ के भूपेश राज को रावणराज से भी बुरा बताया है।