Advertisment

Rain In CG: प्रदेश के इन जिलों में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

author-image
Bansal News
Rain In CG: प्रदेश के इन जिलों में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बारिश(Rain in cg) का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते दिनों से बारिश में लगा ब्रेक एक बार फिर से खत्म हो गया है और मानसून(monsoon) फिर से सक्रिय होते दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक प्रदेश में बीते दिन रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखी गई। बुधवार दिन से ही राजधानी में धूप-छाव बना हुआ था वहीं शाम होते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया और बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं तेज बारिश के चलते कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई थी। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश में आज 12 अगस्त को कई जिलों में तेज बारिश(HEAVY RAIN) के आसार बन रहे हैं। वहीं कुछ जिलों में गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज 12 अगस्त को सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग( IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं बात करें अगर राजधानी रायपुर की तो यहां कल से ही बारिश का दौर जारी है। जिसके बाद तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है।

Advertisment

बन रहा है सिस्टम
मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक मानसून द्रोणिका अमृतसर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, गोरखपुर सहित पूर्व की ओर अरुणांचल प्रदेश तक आ चुका है। वहीं ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 4.5 किमी ऊंचाई तक है। जिसकी वजह से प्रदेश में एक फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में आज सुबह से ही कई जिलों में धूप और छांव की स्थिति बनी हुई है। वहीं रायपुर में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

इन जिलों में होगी बारिश
प्रदेश के कई जिलों में आज 12 अगस्त को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर के कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बस्तर संभाग में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दुर्ग, रायपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली(lightning) भी गिर सकती है। वहीं बारिश के चलते मौसम में भी गिरावट देखी गई है। यहां तापमान में यहां 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई।

NDRF CG news rain madhya pradesh chattisgarh cg barish alert in chattisgarh weather barish baarish ka totka cg weather CG RAIN CHATTISHGARH RAIN Airforce army Ashoknagar barish chattisgarh barish total chattisgarh me hogi Chhattisgarh climate cyclonic flood in these 3 districts Madhya Pradesh flood rain chattisgrah update Chance of rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें