हाइलाइट्स
-
रजिस्ट्री की प्रक्रिया में होगा बदलाव और सरलीकरण
-
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया बड़ा बयान
-
कहा- रजिस्ट्री की प्रक्रिया में सुधार के लिए कोशिश जारी
CG News: छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया में बदलाव और सरलीकरण देखने को मिल सकता है. इसको लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया में सुधार के लिए कोशिश जारी है. टेक्नालॉजी के माध्यम से आम जनता के लिए इस प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा.
प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी: वित्त मंत्री
रजिस्ट्री प्रक्रिया में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। पारदर्शिता लाने बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है। हमारा लक्ष्य फेसलेस रजिस्ट्री व्यवस्था को लागू करना है। pic.twitter.com/kK5kQeFNyo
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 21, 2024
उनका कहना है कि अभी इस व्यवस्था में कुछ गड़बड़ियां हैं. सुधार की दिशा में बड़े स्तर पर परियोजनाएं बनाई जा रही हैं. इसको लेकर रणनीति कापी हद तक तैयार है. इस (CG News) व्यवस्था से लोगों को फायदा होगा. टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी. इससे सुविधाओं में भी वृद्धि होगी.
सभी गड़बड़ियों को सुधारा जाएगा: वित्त मंत्री
रजिस्ट्री की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था के अंदर की सभी गड़बड़ियों को सुधारा जाएगा. इन गड़बड़ियों के चलते लोगों को गड़बड़ करने का मौका मिलता है. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से आम जनता को आसानी से रजिस्ट्री से जुड़ी सारी सुविधा उपलब्ध होगा. टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए प्रदर्शित लाने के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाने वाला है.
यह भी पढ़ें: CG Vyapam Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में 880 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितने विभागों में की जाएगी नियुक्ति
यह भी पढ़ें: CG Vyapam Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में 880 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितने विभागों में की जाएगी नियुक्ति