CG News: छत्तीसगढ़ में ऐसी चर्चा है कि प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 12 से अधिक जिलों में जिला अध्यक्ष समेत कई बड़े पदाधिकारी बदले जा सकते हैं. तो वहीं पार्टी छोड़कर जाने जा चुके नेताओं के पदों पर भी नई नियुक्तियां होंगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि अभी हम बदलाव करेंगे, जहां जरूरत होगी, वहां नियुक्तियां की जाएंगी.
जल्द ही पार्टी करेगी बड़े बदलाव
विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी को करारी हार मिलने के बाद से ही ये बदलाव हो जाने थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते बदलाव नहीं हो पाया. लेकिन (CG News) अब जल्द ही पार्टी बड़े बदलाव करेगी. नई नियुक्तियों के लिए नेताओं के लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव के परफॉर्मेंस को देखा जाएगा. छ महीने पहले दीपक बैज ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में नई ऊर्जा और नई टीम के साथ जाएंगे. अब चुनाव के बाद देखना होगा कि पार्टी की नई टींम कैसी होगी?
इन जिलों में हो सकते हैं बदलाव
ऐसी चर्चा है कि रायपुर शहर-ग्रामीण, कवर्धा, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, कोरिया, बलरामपुर, रामानुजगंज, सरगुजा, कोरबा, बैकुंठपुर, राजनांदगांव ग्रामीण, सक्ती, बिलासपुर सहित कई जिलों के अध्यक्ष बदल सकते हैं. कांग्रेस को इन सभी जिलों में हार का सामना करना पड़ा है. विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से पार्टी इस बात की समीक्षा कर रही है. जिला अध्यक्षों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Raipur News: जमीन धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार, 4 साल से थे फरार
यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में पकड़ाए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स, इन बड़े कारोबारियों की मिली थी सुपारी