CG News: पूरे देश में जहां बढ़ते टमाटर के दामों ने किसानों को मालामाल कर दिया था तो वही अचानक से आसमान से धरती पर आए। टमाटर के दाम यानी टमाटर के दाम कम होने से किसानों को कंगाल करना शुरू कर दिया है।
अब आलम यह कि किसानों को उनकी लागत से भी कम टमाटर की खेती से पैसे मिल रहें है, वहीं इसी क्रम में आज बलरामपुर जिले में अचानक से टमाटर के दाम गिरने से किसान काफी निराश नजर आ रहे हैं।
सड़क पर टमाटर फेंकना शुरू किया
जहा आज बड़ी मात्रा में किसान आज टमाटर लेकर रामानुजगंज मंडी पहुंचे। जहां किसानों को टमाटर के उचित दाम नहीं मिलने की वजह से किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया। वहीं मीडिया को अपनी समस्या बताते हुए किसानों ने बताया कि टमाटर के दाम काफी कम होने से उनकी लागत भी नही निकल पा रही है।
दामों में आई भारी गिरवाट
जहां अभी थोक में ₹3 और ₹4 किलो बिक रहा है जिसमें यहां पर कमीशन ₹1 पर किलो की मांग होती है जिससे उनके लिए उनकी लागत राशि भी नहीं निकल पा रही है। इस वजह से अक्रोशित किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंक कर अपना विरोध जताया और इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि टमाटर फेंकने के साथ ही अब टमाटर के पौधे को भी उखाड़ने फेकने में ही उनकी भलाई है।
वहीं मौके पर पहुंचकर प्रशासन किसानों को शांत कराने में लगा है फिलहाल प्रशासनिक आमलें की टीम मीडिया से बचती हुई नजर आई है।
ये भी पढ़ें:
WhatsApp New Update: वॉट्सऐप के ग्रीन कलर में दिखेगा नया बदलाव, इन यूजर्स के लिए है ये नया अपडेट
CG News, Chattisgarh News, Tomato, Tomato Price, Tomato Price Decrease, CG News Hindi, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ समाचार, टमाटर, टमाटर की कीमत, टमाटर की कीमत में कमी, सीजी न्यूज हिंदी