कोरबा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जंगली हाथी के हमले में सरगुजा जिले के नवापारा गांव निवासी चेतन राम राजवाड़े और सूरजपुर जिले के पोढ़ी गांव निवासी समर साय की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह सरगुजा जिले के अंबिकापुर वन परिक्षेत्र के नवापारा गांव निवासी राजवाड़े शौच के लिए जंगल की ओर गया था। इस दौरान एक जंगली हाथी वहां पहुंचा और उसने राजवाड़े को कुचलकर मार डाला।
मृतक के परिजनों को तात्तकालिक सहायता
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृत ग्रामीण के परिजन को सहायता राशि प्रदान की गई है। ग्रामीण पर हमला करने के बाद हाथी सोमवार को ही शाम करीब 6.30 बजे सूरजपुर जिले के पोढ़ी गांव पहुंच गया। इस दौरान ग्रामीण समर साय अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेत में धान काटने गया था। उन्होंने बताया कि जब हाथी खेत में पहुंचा तब समर साय और उनका परिवार फसल काटने में व्यस्त था। जंगली हाथी को करीब आता देख परिवार के अन्य सदस्य वहां से भाग गए लेकिन साय भाग नहीं पाया। बाद में जंगली हाथी ने साय को कुचलकर मार डाला। उन्होंने बताया कि साय के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपए दी गई। शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।