Advertisment

CG News: ‘तीजा पोरा’ मनाने पहली बार मायके पहुंची माता कौशल्या, इस दिन दी जाएगी विदाई

चंदखुरी में इस बार पारपंरिक त्यौहार ‘तीजा पोरा’ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वहीं माता कौशल्या तीजा मानने अपने मायके आई हैं।

author-image
Bansal News
CG News: ‘तीजा पोरा’ मनाने पहली बार मायके पहुंची माता कौशल्या, इस दिन दी जाएगी विदाई

रायपुर से टिकेश वर्मा की रिपोर्ट। CG News: चंदखुरी में इस बार छत्तीसगढ़ की पारपंरिक त्यौहार ‘तीजा पोरा’ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कौशल्या धाम में पहली बार माता कौशल्या 'तीजा' मानने अपने मायके आई हैं। वहीं लोक कलाकारों द्वारा बकायदा एक एक रस्म निभाई जा रही है।

Advertisment

बतादें कि माता कौशल्या को मायके लेने उनके ससुराल गए और वहां की मिट्टी लाकर माता रानी की मूर्ति बनाई गई। इसके बाद रोजाना उनकी पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किए जा रहा हैं।

ये कलाकर गए थे माता कौशल्या को लेने

आयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट दशरथ के घर यानी माता कौशल्या के ससुराल लेने छत्तीसगढ़ से दो कलाकार डॉ. पुरोषत्तम चंद्राकर, नरेंद्र यादव बकायदा आयोध्या पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात आयोध्या के पुजारी भगवान दास से हुई।

उन्होंने पूरी रूपरेखा बताई, पुजारी को जब पता चला कि भगवान राम के ननिहाल से मेहमान आये हैं तो खूब स्वागत सत्कार किया गया।वहां की मिट्टी को छत्तीसगढ़ के मूर्तिकार पीलू राम साहू ने माता कौशल्या का रूप दिया और मूर्ति स्थापना की गई।

Advertisment

यहां स्‍थापित हुई माता कौशल्या की मूर्ति

वेदमती पंडवानी गायिका प्रभा यादव के घर माता कौशल्या की मूर्ति स्थापित की गई है।जहां उनकी पूजा अर्चना की जा रही है।प्रभा बताती हैं कि चंदखुरी में माता कौशल्या की बड़ी महिमा है। यहां के रहवासी हर सुख दुख में उन्हें पूजने आए हैं। उनके मायके आने से यहां के लोग बड़े उत्साहित हैं।

ऐसे सजाया गया माता कौशल्या को

माता कौशल्या को छत्तीसगढ़ी साड़ी और गहने पहनाकर तैयार किया गया है।मूर्ति में माता भगवान राम को गोद में ली हुई हैं। उन्हें विशेष भोग में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पकवान ठेठरी खुर्मी चढ़ाया जाता है। शनिवार को माता रानी के साथ पोरा की रस्म भी निभाई गई। जिसमें बच्चों ने पोला, जाता, खेला।

मंगलवार को दी जाएगी विदाई

बता दें कि रविवार को करु भात खिलाया गया। सोमवार को मां कौशील्य तीजा का उपवास रही और चांदखुरी वासियों ने तीज की पूजा भी की। मंगलवार को माता रानी को तीज की साड़ी, देकर उन्हें बासी खिलाकर उनकी विदाई की जाएगी।

Advertisment

भगवान श्री राम के ननिहाल श्री राम जी की माता कौशील्या अपने मायके पहली बार छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्योंहार तीजा पोरा मानने आई है। जिसकी चर्चा पूरे अंचल सहित प्रदेश भर में है।लोग दूर दूर से माता कौशील्या और भगवान श्री राम का दर्शन करने पहुंच रहे है।साथ में लोग तीजा का भेंट लेकर पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें: 

MP Weather Update: इंदौर में 61, भोपाल में टूटा 11 साल का रिकार्ड, यहां आज भी स्कूलों की छुट्टी, आज यहां साफ रहेगा मौसम

Bhopal Metro:  मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन

Advertisment

Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?

Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्‍या है इतिहास?

India vs Sri Lanka : 50 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम, मियां मैजिक के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने, जानिए अब तक कैसा रहा है मैच का हाल

CG News, Teeja Pora, Mata Kaushalya, Raipur News,छग न्यूज,कौशल्या धाम, तीजा पोरा, माता कौशल्या, रायपुर न्यूज

raipur news CG news रायपुर न्यूज़ छग न्‍यूज Mata Kaushalya Teeja Pora कौशल्या धाम तीजा पोरा माता कौशल्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें