/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Chhattisgarh-News-5.jpg)
CG News: शिक्षकों ने जनपद सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप है। यह मामला जांजगीर चांपा के अकलतरा विकासखंड में ओबीसी सर्वे को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान हुआ। आरोप है कि सीईओ ने बैठक में शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया। शिक्षकों ने अकलतरा के एसडीएम को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ACB टीम की चार बड़ी कार्रवाई: अलग-अलग जिलों से इन पांच रिश्वतखोर कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
सीईओ पर अपमानित करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप
शिक्षकों का आरोप है कि सीईओ ने बैठक में उन्हें अपमानित किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले (CG News) में शिक्षकों ने सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि वे सीईओ के दुर्व्यवहार के खिलाफ लड़ेंगे और अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे।
[caption id="attachment_661455" align="alignnone" width="311"]
शिक्षकों ने सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की[/caption]
इस बात को लेकर भड़के थे जनपद सीईओ
अकलतरा जनपद सीईओ ने 11 सितंबर को शिक्षकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में शिक्षकों ने सर्वे के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में बताया। शिक्षकों ने कहा कि उनके साथ ड्यूटी में पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को भी लगाया गया है, लेकिन वे सहयोग नहीं करते हैं।
आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के दौरान शिक्षकों ने बताया कि उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जब उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताना शुरू किया, तो सीईओ बिफर गए और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं, शिक्षकों को बैठक हॉल से भगा दिया गया। कई शिक्षकों ने खुद को अपमानित महसूस किया और रोते हुए बैठक हाल से बाहर निकले।
अकलतरा प्रखंड के शिक्षक सीईओ के खिलाफ लामबंद
अकलतरा प्रखंड के शिक्षक सीईओ के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों की वजह से शिक्षकों को अपमानित होना पड़ता है, जिससे उनके मनोबल पर असर पड़ता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें