जशपुर। जिले के तमता जलाशय के बांध में सुराग होने से पानी का रिसाव होने लगा है। जो आस-पास के खेतों में बह रहा है, जिससे फसलें खराब हो रहीं है। वहीं अशंका जताई जा रही है कि तालाब का बांध टूट सकता है, जिससे कई एकड़ की फसल बर्बाद हो सकती है।
बांध टूटने से ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
बता दें कि तालाब के पास वाले क्षेत्र के तमता, चंदागढ़, भैंसामुड़ा में हजारों एकड़ की फसल बर्बाद होने की संभवना है। फिलहाल जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं।
दरअसल, पत्थलगांव के ग्राम पंचायत तमता स्थित तमता जलाशय में पानी के अधिक दबाब के कारण बीती रात अचानक सुराग हो गया। जिससे पानी की निकाशी होकर दूसरे तरफ बहने लगा था। जिससे ग्रामीणों को बांध टूटने का डर सता रहा है।
2012 से हो रही समस्या
अधिकारियों ने बताया कि यह परेशानी 2012 से हो रही है। 2 साल पूर्व तटबंध की टूटने की शिकायत मिली थी, उसकी समय से विभाग ने निविदा आमंत्रित कर एजेंसी को कार्य सौंप दिया है। उन्होने बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है। फिलहाल राहत के लिए बांध में सुधार कार्य किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Asian Games Judo: हार के साथ पदक जीतने से चूकी तुलिका मान, 0-10 से मिली हार
Asian Games 2023: 41 साल का इंतजार हुआ खत्म, घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत को मिला स्वर्ण
Chhattisgarh News, Tamta Reservoir, Water Resources Department, Jashpur News, Bansal News