CG News: छत्तीसगढ़ में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल और खतरनाक होने लगी है। बस और ट्रक चालकों ने आज (मंगलवार) शाम को रायपुर-जगदलपुर-ओडिशा नेशनल हाईवे-30 जाम कर दिया।
कई जगह पेट्रोल पंप हुए ड्राई
वहीं दूसरी ओर सुकमा में यात्री को लेकर जा रही बस पर पथराव कर दिया गया। इसके चलते बस के कांच भी टूट गए। इससे पहले बिलासपुर में भी एक युवक और पंप कर्मचारी के बीच हाथापाई हुई थी।
बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर पेट्रोल-डीजल और सब्जी की सप्लाई पर पड़ा है। इसके चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है। कोरबा में पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल-डीजल के टैंकों को भेजा जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और कोंडागांव के कुछ पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं।
सीएम साय ने दिए निर्देश
हड़ताल को लेकर सीएम साय ने जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता बनाये रखने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किल्लत नहीं होनी चाहिए। साथ ही जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति काबू में रहे। इसके लिए सीधे तौर पर एसपी और कलेक्टर जिम्मेदार होंगे।
सीएम साय ने मीटिंग में कहा कि लोगों तक हड़ताल और नियमों की सही जानकारी पहुंचे और अफवाएँ न फैले। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। अधिकारी दवाइयां, फल, सब्जी, पेट्रोल, डीजल, अनाज की उपलब्धता की जानकारी लें और इसकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करें।
पुलिस लगातार गश्त पर रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखें। जिले और प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाए जो 24 घंटे संचालित हो। किसी भी जरूरी चीज की सप्लाइ रुकने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। सीएम ने कहा कि प्रशासन सभी स्टाक होल्डरों से बात करे कि कहीं जमाखोरी तो नहीं हो रही।
ये भी पढ़ें: