मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य के एक सख्स ने बीते 21 साल से अपनी दाढ़ी नहीं बनावाई। उन्होंने ऐसा क्यों किया, जानिए उन्हीं के शब्दों में। रामशंकर गुप्ता के अनुसार सरकार द्वारा नए ज़िले मनेंद्रगढ़ के शुभारंभ के बाद ही उन्होंने 21 साल बाद अपनी दाढ़ी बनवाई है। उन्होंने बताया, “मेरा संकल्प था कि जब तक मनेंद्रगढ़ ज़िला नहीं बनता तब तक मैं अपनी दाढ़ी नहीं बनवाता।” रामशंकर गुप्ता के इस संकल्प से उनकी खूब चर्चा हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी फोटो शेयर की जा रही है। उनकी इस प्रतिज्ञा के कारण हम उन्हें छत्तीसगढ़ का भीष्म भी कह सकते हैं।
Bhopal Begging Action: भोपाल में अब भिखारियों को भीख देने पर FIR करेगी पुलिस, जल्द जारी होगा आदेश
Bhopal Begging Action: इंदौर की तर्ज पर अब भोपाल को भी भिखारी मुक्त बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे...