Advertisment

CG News: सौरव गांगुली ने की सीएम साय से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के स्टेडियम पर कही बड़ी बात

CG News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान आज...

author-image
Bansal News
CG News: सौरव गांगुली ने की सीएम साय से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के स्टेडियम पर कही बड़ी बात

CG News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान आज (बुधवार) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान क्रिकेट, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई बातों पर चर्चा हुई।

Advertisment

गांगुलीको दिए सीएम ने गिफ्ट

इस बीच उन्होंने साय को साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट किया। वहीं सीएम ने उन्हें राजकीय गमछा और छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु बेल मेटल से बने वनभैंसे की मूर्ति भी गिफ्ट की। गांगुली ने सीएम को नए साल की बधाई भी दी।

संबंधित खबरें - CG News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या, रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान गांगुली ने सीएम से पूछा कि क्या पीएम मोदी ने बाघ के साथ फोटो यहीं लिया था? क्या कान्हा CG में है? इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि कान्हा हमारे पड़ोसी राज्य एमपी में है। रायपुर में जंगल सफारी है जहां पीएम मोदी ने बाघ के साथ फोटो ली थी।

Advertisment

स्टेडियम बहुत अच्छा लगा: सौरव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से सौजन्य मुलाकात में बताया कि उनकी बचपन में क्रिकेट की इतनी रुचि थी कि वे खुद लकड़ी से बैट बनाते थे।

इस बीच गांगुली ने रायपुर प्रवास पर कहा कि मैं पहली बार छत्तीसगढ़ आया हूँ। मुझे यहां का स्टेडियम बहुत अच्छा लगा। सौरव ने सीएम से पूछा कि आप कोलकाता आये हैं क्या? इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में अक्सर वहाँ जाना होता था।

आगे उन्होंने बातचीत के दौरान गांगुली से कहा कि जब आप क्रीज में होते थे, तो हम सब बहुत रोमांचित रहते थे। विशेष रूप से आपके ऑफ्साइड शॉट हम सबको बहुत रोमांचित करते थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Sourav Ganguly vishnu deo sai saurav ganguly met vishnu deo sai saurav ganguly on chhattisgarh stadium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें